22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

siwan news : डिमांड से 53 फीसदी कम मिला गेहूं का बीज, चार प्रखंडों के किसान परेशान

siwan news : 21314.60 की जगह 9940 क्विंटल प्राप्त हुआ है गेहूं का बीजविभाग का दावा 8479 क्विंटल बीज का हो चुका है वितरण

सीवान. धान की कटनी के बाद किसानों ने रबी फसल की बोआई शुरू कर दी है. रबी सीजन में सबसे महत्वपूर्ण खेती गेहूं की होती है. ऐसे में किसानों को अन्य फसलों की अपेक्षा गेहूं के बीज की अधिक जरूरत पड़ती है.

इधर गेहूं की बोआई के साथ ही किसानों को बीज लेने के लिए परेशानी बढ़ गयी है. इसका मुख्य कारण डिमांड से 53 फीसदी कम गेहूं का बीज जिले को प्राप्त होना बताया जा रहा है. कृषि विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार 21314.60 क्विंटल गेहूं के बीज वितरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसके आलोक में अबतक 47 फीसदी यानी 9940 क्विंटल बीज प्राप्त हुआ है. इसमें से 8479 क्विंटल बीज का वितरण किसानों के बीच कर दिया गया है. हालांकि विभाग का दावा है कि किसानों को बीज की कमी नहीं होने दिया जायेगा. जब गेहूं की बोआई रफ्तार पकड़ेगी, तब तक पर्याप्त मात्रा में बीज उपलब्ध हो जायेगा. गेहूं की बोआई का अनुकूल समय 15 नवंबर से 15 दिसंबर है.

यहां बता दें कि उक्त गेहूं का लक्ष्य 21314.60 क्विंटल अनुदानित दर पर किसानों को प्रदान किये जाने हैं. 1.26 लाख हेक्टेयर में गेहूं की बोआई का लक्ष्य है. इधर कम गेहूं का बीज प्राप्त होने की स्थिति में सीवान सदर, हुसैनगंज, नौतन व मैरवा प्रखंड के किसानों को बीज प्राप्त नहीं हो रहा है. बहुतेरे किसान प्रतिदिन इ-किसान भवन का चक्कर काटकर अपने घर को लौट जा रहेे हैं. गुरुवार को भी कृषि कार्यालय परिसर स्थित इ-किसान भवन में गेहूं के बीज के लिए किसानों की भीड़ उमड़ी थी.

बीज के लिए किसानों को करना होगा ऑनलाइन आवेदन

विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार बीज के लिए किसानों को बिहार राज्य बीज निगम के पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करना होता है, जहां विभागीय स्वीकृति के पश्चात किसानों को इ-किसान भवन से अनुदानित दर पर बीज प्रदान किया जाता है. पहले जहां किसानों को ओटीपी के सहारे बीज प्रदान किया जाता था, वहीं अब धांधली रोकने के लिए संबंधित किसान को बायोमीट्रिक सिस्टम से बीज दिया जा रहा है.

बीज वितरण में सूबे में 11वें स्थान पर सीवान

विभाग का दावा है कि किसानों को आवंटित बीज का 86 फीसदी यानी 8479 क्विंटल वितरण कर दिया गया है. ऐसे में बीज वितरण के मामले में सीवान का सूबे में 11वां स्थान है.

31068 किसान प्राप्त कर चुके हैं बीज

जिले में पंजीकृत किसानों की संख्या तकरीबन चार लाख के करीब है, जिसमें से 31 हजार 68 किसानों के बीच गेहूं बीज का वितरण किया जा चुका है. पहले आओ-पहले पाओ के तर्ज पर किसानों को बीज आवंटित किया जा रहा है. किसानों को किसी भी फसल के लिए पांच एकड़ का ही बीज प्रदान किया जा रहा है.

दो साल में छह हजार क्विंटल बढ़ी है बीज की मात्रा

जिला कृषि पदाधिकारी डॉ आलोक कुमार ने बताया कि पिछले दो साल में छह हजार क्विंटल गेहूं के बीज की मात्रा बढ़ायी गयी है. पिछले वर्ष सरकार ने 18 हजार क्विंटल बीज वितरण का लक्ष्य निर्धारित किया था, जो इस वर्ष बढ़ाकर 21314.60 क्विंटल कर दिया गया है.

किसानों को बीज की नहीं होगी कमी

डीएओ डॉ आलोक कुमार ने कहा कि किसानों को बीज की कमी नहीं होगी. लक्ष्य के 47 फीसदी गेहूं का बीज जिले को प्राप्त हो गया है. इसके एवज में 86 फीसदी बीज का वितरण कर दिया गया है. बीज की शेष मात्रा जल्द ही जिले को प्राप्त हो जायेगी. बीज वितरण में जिले का सूबे में 11वां स्थान है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel