गुठनी. थाना क्षेत्र के भरौली गांव में सोमवार की सुबह शॉट सर्किट से आग लग गई. जिसमें करीब दस बीघे से अधिक में लगी गेहूं के फसल को भारी नुकसान हुआ. ग्रामीणों की माने तो आग उस समय लगी जब सभी लोग गेहूं की कटनी करके वापस अपने घर आ गए थे.हाइ वोल्टेज तार के चिंगारी से आग गेहूं के खेत में पकड़ लिया. ग्रामीणों ने अचानक खेतो से धुआं निकलता देख शोर मचाया. जिसके बाद आसपास गांवों के सैकड़ों लोग मौके पर पहुंचे. लेकिन आग की लपट इतनी तेज थी कि उसके पास जाना संभव नहीं था. ग्रामीणों ने इसकी सूचना बीडीओ, सीओ और थानाध्यक्ष को दिया. ग्रामीणों ने बताया की आग पर जब तक काबू पाया जाता. तब तक आधा दर्जन से अधिक किसानो को भारी नुकसान हो गया था. उन्होंने मिट्टी, बालू, पानी, झंगा और झाड़ू से आग पर तीन घंटे बाद काबू पाया. जिन किसानों को नुकसान हुआ है उनमें अर्जुन ठाकुर, लालबाबू यादव, चंद्रिका यादव, राघो राय, बलिंद्र राय, शेखावत अंसारी, ईश्वरी राम, हरेराम गोड़, विद्या नंद प्रसाद, बृज किशोर शर्मा, हरेंद्र गोड़, मैनुद्दीन अंसारी समेत आधा दर्जन लोग शामिल है. ग्रामीणों ने बिजली कंपनी पर लापरवाही और मनमानी करने का आरोप लगाया. सीओ डॉ विकास कुमार ने बताया किसूचना लोगो द्वारा मिली है. इसके लिए राजस्व निरीक्षक और कर्मचारी को भेजा गया है. जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

