प्रतिनिधि,महाराजगंज सोमवार को केंद्रीय विद्यालय के भवन निर्माण के लिए सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल,डीएम मुकुल कुमार गुप्ता, केन्द्रीय विद्यालय के उपायुक्त अनुराग भटनागर, प्रशासनिक पदाधिकारी भीम कुमार,पूर्व विधायक हेमनारायण साह,गोरख सिंह महाविद्यालय के अध्यक्ष सह निदेशक प्रो अभय कुमार सिंह, एसडीओ अनिल कुमार, एसडीपीओ राकेश कुमार रंजन, सिविल सर्जन डॉ श्रीनीवास प्रसाद,बीडीओ बिन्दु कुमार, सीओ जितेन्द्र कुमार व अन्य अधिकारी प्रखंड के टेघडा हरकेशपुर गांव में भूमि का निरीक्षण किया.निरीक्षण कर लौट रहे सांसद डीएम व अन्य अधिकारियों पर अचानक ग्रामीणों ने ईट पत्थर एवं डंडा से हमला कर दिया. मौजूद पुलिस बल के जवानों ने मोर्चा को संभाला इसके चलते सभी लोग बच गये. बताया जाता है कि जिस भूमि पर केंद्रीय विद्यालय बनने वाले हैं वह गैरमजूरवा है,जिससे कई वर्षों से स्थानीय ग्रामीण कब्जा किए हुए हैं. ग्रामीण नहीं चाहते हैं कि वहां केंद्रीय विद्यालय का भवन बने इसी का विरोध में ग्रामीणों ने हमला किया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

