15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विधायक को बालिका गृह में जाने से रोका गया

जीरादेई प्रखंड के भैसाखाल बालिका गृह से 13 किशोरियाें के गायब हो जाने के मामले को लेकर शनिवार को भाकपा माले विधायक अमरजीत कुशवाहा की अगुवाई में पार्टी का प्रतिनिधिमंडल मौके पर पहुंचा.जिसे जिला प्रशासन के तरफ से किसी को भी अंदर जाने की इजाजत नहीं होने की बात करते हुए बाहर ही रोक दिया गया.इससे नाराज पार्टी नेता मुख्य गेट के सामने ही धरने पर बैठ गये.

संवाददाता,सीवान. जीरादेई प्रखंड के भैसाखाल बालिका गृह से 13 किशोरियाें के गायब हो जाने के मामले को लेकर शनिवार को भाकपा माले विधायक अमरजीत कुशवाहा की अगुवाई में पार्टी का प्रतिनिधिमंडल मौके पर पहुंचा.जिसे जिला प्रशासन के तरफ से किसी को भी अंदर जाने की इजाजत नहीं होने की बात करते हुए बाहर ही रोक दिया गया.इससे नाराज पार्टी नेता मुख्य गेट के सामने ही धरने पर बैठ गये. पार्टी विधायक अमरजीत कुशवाहा ने कहा कि यहां पार्टी का प्रतिनिधिमंडल घटना की जानकारी लेने पहुंचा है, पर यह कहा जा रहा है कि अंदर जाने की इजाजत नहीं है. मोबाइल पर डीएम से भी बात करने पर यह कहा गया कि संवेदनशील एरिया है,उसमें किसी को भी अंदर जाने की अनुमति नहीं है.उन्होंने कहा कि जेल मैनुवल के मुताबिक डीएम की अनुमति पर किसी भी जेल में भी विधायक जा सकता है.बालिका गृह जाने से रोकने से यह साफ है कि प्रशासन मामला को रफा दफ़ा करना चाहता है. पार्टी यह मांग करती है कि सभी किशोरियों को तत्काल बरामद किया जाय.साथ ही पूरे मामले की न्यायिक जांच कराते हुए दोषी अधिकारियों पर तत्काल कार्रवाई की जाये.धरना में पार्टी जिला सचिव हंसनाथ राम,पूर्व विधायक अमरनाथ यादव,प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद,महिला नेता मंजिता सहित दर्जनों नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel