सीवान. जिले के डीआइयू में प्रतिनियुक्त एसआई विनोद कुमार सिंह का एक पार्टी के दौरान आर्केस्ट्रा में नर्तकी संग डांस करते हुए एक वीडियो प्रसारित हो रहा है. इसकी सूचना जैसे ही एसपी मनोज कुमार तिवारी को मिली उन्होंने मामले की जांच की, जांच के क्रम में पाया गया कि यह वीडियो दो वर्ष पूर्व का है और जांच को बंद कर दिया गया है. मामले में एसपी मनोज कुमार तिवारी ने बताया कि वीडियो की जांच कराई गई, वीडियो दो साल पूर्व का है. बता दें कि विनोद सिंह का तबादला छपरा हो चुका है और वह फिलहाल जिले में मतदान प्रक्रिया पूर्ण होने तक प्रतिनियुक्त हैं. भूमि विवाद में मारपीट मामले में छह लोगों पर केस दर्ज प्रतिनिधि, दरौंदा. थाना क्षेत्र के रूकुंदीपुर टोले रंगरौली में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई. इस मामले में सुगानती देवी ने थाना में आवेदन देकर राजेश कुमार उनके लड़के आदित्य कुमार, हर्ष कुमार, राघवेंद्र कुमार एवं दो अन्य लोगों पर केस दर्ज कराया है. उन्होंने कहा है कि राजेश कुमार जमीन को लेकर प्रत्येक दिन गाली गलौज करते हैं. मना करने पर उनके और उनके परिजनों द्वारा मारपीट की गई. इधर आवेदन मिलने के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

