प्रतिनिधि,सीवान. विशिष्ट शिक्षकों समेत सभी शिक्षकों का होली से पूर्व वेतन भुगतान की मांग को लेकर शिक्षकों ने संयुक्त रुप से कैंडल मार्च निकाला गया. कैंडल मार्च शहर के गांधी मैदान से शुरू होकर जेपी चौक पर पहुंचा. जहां शिक्षकों ने अपने-अपने विचार प्रस्तुत किये. कैंडल मार्च में शामिल बिहार अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, जिला सचिव अशोक कुमार प्रसाद, उपाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने संयुक़्त रुप से कहा कि होली हिंदुओं का और रमज़ान मुसलमानों के लिए महत्वपूर्ण त्योहार है. वहीं नियोजित से विशिष्ट बने बिहार के लाखों शिक्षकों के वेतन भुगतान की प्रक्रिया इतनी जटिल बना दी गई है कि मार्च समाप्त होने के बाद भी सभी विशिष्ट शिक्षकों का वेतन भुगतान इस प्रक्रिया से संभव नहीं है. वहीं अन्य शिक्षकों ने कहा कि सरकार के पास सारा वित्तीय अधिकार है. वह जटिल नियमों को शिथिल कर विशिष्ट शिक्षकों समेत सभी शिक्षकों के वेतन भुगतान की गारंटी करे. साथ ही कहा कि यदि विभाग और सरकार होली से पूर्व वेतन भुगतान नहीं करती है तो पर्व के अवसर पर भी शिक्षक आंदोलन करने के लिए विवश होंगे. सभी शिक्षक वेतन भुगतान होली के पूर्व करो, शिक्षक एकता जिंदाबाद, शिक्षकों के बीच फुट डालना बंद करो आदि नारे लगा रहे थे. कैंडल मार्च में इरफ़ान अली, हरिओम यादव, मुकुल कुमार सिंह, नवीन कुमार सिंह, दिलीप कुमार, योगेंद्र प्रसाद, राज कुमार, विद्या यादव मुख्य रूप से शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

