18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फुटपाथ दुकानदारों के लिए बनेगा वेंडिंग जोन

शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में नगर परिषद के अधिकारियों के साथ डीएम विवेक कुमार मैत्रेय ने बैठक की.सफाई इंतजाम में सुधार को लेकर सभी पहलुओं पर गहन चर्चा करते हुए डीएम ने आवश्यक निर्देश दिया.

प्रतिनिधि,सीवान.शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में नगर परिषद के अधिकारियों के साथ डीएम विवेक कुमार मैत्रेय ने बैठक की.सफाई इंतजाम में सुधार को लेकर सभी पहलुओं पर गहन चर्चा करते हुए डीएम ने आवश्यक निर्देश दिया. डीएम ने कहा कि शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने में सभी मदद करें.एक माह के अंदर कूड़ा गिराने के लिये जमीन चिह्नित कर समस्या का समाधान करें.जिससे की सड़क पर कचरा नजर नहीं आये. उन्होंने कहा कि अगर किसी दुकान के सामने कचरा नजर आये तो जुर्माना लगायें.दुकानदार कचरा एक जगह एकत्रित कर नगर परिषद के कचरा वाहन या डंपिंग स्थल पर ही गिरायें.उन्होंने कहा कि शहर में जाम की समस्या का भी जल्द हल निकाला जायेगा.फुटपाथ दुकानदारों के लिये वेंडिंग जोन बनवाया जायेगा.बैठक में नगर परिषद के ईओ विपिन कुमार समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे. बीडीओ ने की विकास योजनाओं की समीक्षा भगवानपुर हाट. प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित मनरेगा भवन के सभागार में शनिवार को बीडीओ कुमार विशाल ने विकास योजनाओं की समीक्षा की . बैठक में विभिन्न पंचायतों में संचालित योजनाओं की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की गई.इस दौरान बीडीओ ने पंचायत सचिवों, तकनीकी सहायकों सहित संबंधित कर्मियों को लंबित योजनाओं में तेजी लाने एवं समयबद्ध ढंग से कार्य पूर्ण कराने का निर्देश दिया. बैठक में गली–नली योजना, सोलर लाइट, सामाजिक सुरक्षा योजना तथा लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान सहित अन्य विकास योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की गई.बैठक में बीपीआरओ सर्वजीत कुमार, जेई राकेश कुमार, तरुण कुमार समेत अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel