प्रतिनिधि,सीवान. जीबी नगर थाना क्षेत्र के तरवारा–बसंतपुर मुख्य मार्ग पर जीन बाबा के समीप शनिवार की शाम करीब 5 बजे हुए सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. टक्कर के बाद यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में जा पलटी जिससे अफरा-तफरी पच गयी. स्थानीय लोगों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला और राहत कार्य शुरू किया. मृतकों की पहचान बड़हरिया थाना क्षेत्र के पहाड़पुर निवासी मनोज मांझी के पुत्र रीशु कुमार तथा महाराजगंज थाना क्षेत्र के पोखरा गांव निवासी दशरथ शाह के पुत्र लाल बहादुर शाह के रूप में की गई है. घटना की सूचना मिलते ही परिजन सीवान सदर अस्पताल पहुंचे, जहां चीख-पुकार मच गई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोनों युवक बाइक से अफराद की ओर से तरवारा जा रहे थे. इसी दौरान तरवारा की तरफ से आ रही तेज रफ्तार बस ने बाइक में सीधी टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. स्थानीय लोगों की तत्परता से बस यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. सूचना मिलते ही जीबी नगर थाना पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से दोनों शवों को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल भेजा. पुलिस ने बस को भी जब्त कर लिया है बस में सवार मामूली रूप से जख्मी यात्रियों ने स्थानीय निजी अस्पतालों में इलाज करने के बाद लौट गए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

