16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

siwan news. गलत मंशा से घर में घुसने की आशंका पर दो युवकों की पिटाई

एमएच नगर थाना क्षेत्र के एक गांव का मामला, ग्रामीणों का आरोप है कि बाइक काफी देर से घर के बाहर खड़ी थी

हसनपुरा. एमएच नगर थाना क्षेत्र के एक गांव में सोमवार को एक घर के बाहर घंटों तक खड़ी संदिग्ध बाइक को देख ग्रामीणों को किसी के गलत मंशा से घर में घुसने का अंदेशा हुआ. ग्रामीणों का आरोप है कि बाइक काफी देर से घर के बाहर खड़ी थी और आवाज देने पर भी भीतर से कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिल रहा था. इसी बीच ग्रामीणों की भीड़ जुट गई और दरवाजा खुलवाया गया. दरवाजा खुलते ही ग्रामीणों ने दो युवकों को घर के अंदर पाया, जिसके बाद दोनों को पकड़कर ग्रामीणों ने उनकी जमकर पिटाई कर दी. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और दोनों युवकों को ग्रामीणों से छुड़ाकर थाने ले आई. हालांकि, मामले को लेकर पुलिस ने स्पष्ट रूप से युवकों पर लगाए गए आरोपों से इन्कार किया है. प्रभारी थानाध्यक्ष सुधीर कुमार जायसवाल ने बताया कि घर में किसी तरह की गलत मंशा से घुसने की बात सामने नहीं आई है. प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि घर में मौजूद व्यक्ति की तबीयत खराब थी, जिसके लिए दवा मंगवाने के उद्देश्य से दोनों युवक वहां पहुंचे हुए थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel