नौतन. थाना क्षेत्र के चफवा गांव से एक साथ दो किशोरियों के लापता होने का मामला सामने आया है. इसको लेकर दोनों किशोरियों के परिजनों ने थाने में आवेदन देकर उचित कार्रवाई की मांग की है. दोनों किशोरियों के घर से लापता होने की बात को लेकर दोनों के परिजनों द्वारा उनके अपहरण कर लिये जाने की बात कहे रहे हैं. सबसे खास बात यह है कि दोनों किशोरियों के परिजनों द्वारा एक-दूसरे के परिजनों पर अपहरण का आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं. इस संबंध में पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. करेंट से किशोर की मौत मामले में मां ने कराया केस बड़हरिया. थाना क्षेत्र के कैल टोले बाजार में बिजली के नंगे तार की चपेट में आने से हुई किशोर की मौत को लेकर उसकी मां ने एफआइआर कराया है. दसवीं कक्षा के छात्र राहुल कुमार के मौत को लेकर उसकी मां बबीता देवी ने आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. उन्होंने आवेदन में कहा है कि उनका 17 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार गुरुवार की रात में करीब 10 बजे अपने घर से पेशाब करने निकला था. वह बिजली के पोल के पास जैसे ही पहुंचा करेंट कि चपेट में आ गया व उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. पुलिस ने आवेदन के आधार पर एफआइआर कर लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

