प्रतिनिधि,सीवान .उत्पाद विभाग की टीम ने सोमवार को गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर एक कार से शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. तस्करों को सोमवार की देर शाम पूछताछ के बाद जेल भेज दिया, जबकि कार को जब्त कर लिया. मामले में उत्पाद अधीक्षक शशांक वर्मा ने बताया कि टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि जीबी नगर थाना क्षेत्र के पपौर गांव होते हुए एक कार में शराब की भारी खेप लाई जा रही है. सूचना पर उत्पाद थाना के अवर निरीक्षक अमित कुमार ने जांच शुरू की. जांच के दौरान पपौर के पास से एक कार आती दिखी जिसे रोकने का प्रयास किया गया लेकिन चालक गाड़ी लेकर भागने लगा. पुलिस बल की मदद से गाड़ी को पकड़ लिया गया. जांच के दौरान कार से 264 लीटर विदेसी शराब बरामद हुई. उस वक्त गाड़ी में दो तस्कर सवार थे जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार हरियाणा भिवानी जिला के भिवानी नगर थाना क्षेत्र के गुजरानी निवासी मनोज कुमार व मध्य प्रदेश देवास जिला के विजय नगर थाना क्षेत्र के इंदौर निवासी कान्हा बंजारा है. इसके बाद कार को जब्त कर लिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

