सीवान. सीवान जंक्शन के पूर्वी छोर पर 91ए स्पेशल रेलवे क्रॉसिंग के समीप रविवार की सुबह लगभग साढ़े तीन बजे किसी ट्रेन से कट कर एक 50 वर्षीय अधेड़ की मौत हो गई. मृतक की पहचान नहीं हो सकी है. बताया जाता है कि व्यक्ति ने किसी ट्रेन के आगे लाइन पर सोकर आत्महत्या कर लिया है.आरपीएफ निरीक्षक राजेश कुमार सिन्हा ने बताया कि सूचना मिलने पर पदाधिकारी को भेजा गया. मृतक के पास से कोई रेल टिकट बरामद नहीं किया गया है. जीआरपी ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया. ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत सीवान.रविवार को पचरुखी – दुरौंधा के मध्य में थावे से मशरख को जाने वाली 55112 सवारी गाड़ी की चपेट में आने से एक 30 वर्षीय युवक की मौत हो गई.मृतक की पहचान नहीं हो सकी है.बताया जाता है कि दोपहर लगभग 12 बजे एक व्यक्ति अचानक ट्रैक पर आ गया जिससे इंजन से टकरा गया..जीआरपी ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

