प्रतिनिधि,सीवान. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के श्यामपुर पुल के समीप शनिवार की सुबह ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दो युवक घायल हो गए. घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, घायल की पहचान नगर थाना क्षेत्र के दखिन टोला निवासी विकास सिंह व संदीप सिंह के रूप में हुई है. परिजनों ने बताया कि दोनों बाइक पर सवार होकर यूपी किसी काम से गए हुए थे. लौटने के क्रम में तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हों धक्का मारकर फरार हो गया. जिसे दोनों घायल हो गए. नाबालिग के अपहरण की दर्ज करायी प्राथमिकी सिसवन . थाना क्षेत्र के एक गांव से एक नाबालिग लड़की को अगवा कर लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है.इस मामले में अगवा लड़की के परिजनों ने स्थानीय थाना में गांव के ही एक युवक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है.बताया गया किशोरी शनिवार कि सुबह शौच के लिए घर से बाहर गई थी,उसी दौरान आरोपी द्वारा उसे अगवा कर लिया गया. मामले में पुलिस ने प्राथमिक की दर्ज का जांच में जुट गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

