प्रतिनिधि,महाराजगंज. आरबीजीआर कॉलेज परिसर से बुधवार को भाजपाइयों ने सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल के नेतृत्व में बुधवार को राष्ट्रीय ध्वज के साथ तिरंगा यात्रा निकालकर नगर भ्रमण किया. जिसमें बीजेपी कार्यकर्ताओं ने अपने देश भक्ति के नारे लगाया. तिरंगा यात्रा जैसे ही कॉलेज परिसर से निकल कर महाराजगंज के प्रमुख मार्ग पर आया. उस दौरान युवा वर्ग भारत माता की जयकार लगाते हुए राष्ट्रीय ध्वज लेकर राष्ट्रीय गीत और ढोल नगाड़े पर नृत्य कर राष्ट्रीय ध्वज लहराते हुए नखस चौक, राजेंद्र चौक, सिहौता,हल्दी हाट चौक होते हुए शहीद फुलेना स्मारक प्रांगण पहुंचा.इस अवसर पर सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने कहा कि देश के अमर शहीदों के सम्मान में पूरे देश में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जा रहा है.तिरंगा यात्रा का उद्देश्य राष्ट्रवाद को मजबूत कर विकसित भारत के सपने को पूरा करने में आम जनता की भागीदारी सुनिश्चित करना है. तिरंगा हमारे देश की एकता, अखंडता और स्वाभिमान का प्रतीक है.मौके पर भाजपा युवा मोर्चा पूर्वी के जिलाध्यक्ष मनीष सिंह, जिलाध्यक्ष रंजीत प्रसाद,भाजपा के जिला मंत्री अवधेश पांडे,जिला प्रभारी प्रदीप रोज, जिला उपाध्यक्ष संजय सिंह राजपूत,नगर अध्यक्ष अमरजीत सिंह,नगर महामंत्री मो.आरीफ,जितेन्द्र सिंह, शेषनाथ सिंह उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

