प्रतिनिधि,महाराजगंज . महाराजगंज अनुमंडल मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में शुक्रवार देर रात से हो रही मूसलाधार बारिश और तेज हवाओं ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है.शहर के कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं, जिससे आम लोगों की परेशानी बढ़ गई है. शुक्रवार देर रात करीब 10.30 बजे लगभग 65 किमी की रफ्तार से चली आंधी और हल्की बारिश ने जमकर तबाही मचायी तेज आंधी-बारिश से कई जगह पेड़ टूटने के साथ ही टिन शेड व करकट उखड़ गए.तेज आंधी तूफान से शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों के कई स्थानों पर पावर ब्रेक भी हुआ,जिसके चलते शहर सहित ग्रामीण क्षेत्र में बिजली गुल रही. आंधी से ज्यादातर इलाकों में शाम तक बिजली नहीं आ पायी थी. उत्तर पश्चिमी हवाओं का दबाव बनने के कारण शुक्रवार की सुबह से ही आसमान में घने बादलों ने अपना डेरा डाल दिया था.शनिवार को पूरे दिन जारी रहा. करीब 60 से 65 किलो प्रति घंटे की रफ्तार से चले आंधी तूफान से कई इलाकों में जगह-जगह टिन शेड,पोस्टर-बैनर टूट कर गिर गये. तेज आंधी की वजह से प्रखंड के सोनवर्षा गांव के सभी बीच सड़क पर भारी भरकम बरगद का पेड़ सड़क पर गिर गया. जिससे चलते आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया था.इधर तेज आंधी के कारण कई जगहों पर 33 हजार केवीए, 11 हजार केवीए तथा एलटी लाइन का पोल टूट कर गिर गया गया. कई जगहों पर पेड़ टूटकर बिजली के खंभों पर गिर गया, वहीं कई जगहों पर बिजली का हाइटेंशन व एलटी तार टूट कर गिर गया. तेज आंधी के कारण अचानक एक साथ उत्पन्न दर्जनों फॉल्ट को ठीक करने में कर्मियों के पसीने छूट गये. हालांकि जेइ व लाइन के साथ स्थानीय लोग भी बिजली व्यवस्था बहाल करने में तत्पर दिखे, शुक्रवार को दोपहर दो बजे से पूरे क्षेत्र में बिजली व्यवस्था पूरी तरह ठप पड़ गई.जिसका शनिवार की दोपहर खबर लिखे जाने तक आपूर्ति बहाल नहीं है सका था.इस बीच शहरी क्षेत्र में 14 तो ग्रामीण क्षेत्रों में 18 घंटे तक लगातार ठप बिजली व्यवस्था से जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

