सीवान. वोटर अधिकार यात्रा के बहाने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी समेत घटक दलों के नेताओं ने इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ताओं में एक नया उत्साह जगा गये. आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए राजनीतिक दलों के हर कार्यक्रमों को सियासी राजनीति के लिहाज से ही देखी जा रही है. इसी क्रम में जिले से होकर गुजरी यात्रा का आनेवाले दिनों में क्या इंपेक्ट होगा, इस पर लोगों की नजर रहेगी. खास बात है कि जिले में यह यात्रा 37 किलोमीटर की रही. इस दौरान कारवां जिले के चार विधानसभा क्षेत्र से होकर गुजरी. जिसमें तीन विधानसभा राजद का जहां गढ़ बना हुआ है तो एक हिस्सा भाकपा माले के सघन कामकाज का क्षेत्र है. शुक्रवार की शाम गोपालगंज से जिले में छाप गांव से प्रवेश की तथा जिला मुख्यालय से होते हुए पचरूखी व दरौंदा बाजार होते हुए जिले की सीमा जलालपुर-चपरैठा से यात्रा सारण के लिए रवाना हो गयी. जहां एकमा के आमडाढ़ी में रात्री विश्राम रहा. इस पूरे सफर को तय करने में टीम को तकरीबन तीन घंटे का वक्त लगा. जिले में प्रवेश करने के साथ ही यहां कारवां बढ़ता चला गया. जिसमें कांग्रेस, राजद, भाकपा माले के अलावा घटक दल भाकपा, माकपा व वीआइपी के नेता व कार्यकर्ताओं ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया. खास बात यह है कि पूरे यात्रा के रूट को देखें तो चार विधानसभा क्षेत्र से गुजरने के दौरान सबसे पहले सीवान सदर विधान सभा क्षेत्र में पहुंची. जिसका प्रतिनिधित्व यहां से राजद विधायक अवध बिहारी चौधरी करते हैं. शहर के बाहर निकलते ही बड़हरिया विधान सभा क्षेत्र शुरू हो जाता है. यहां भी विधायक राजद के बच्चा पांडे हैं. इसी यात्रा के क्रम में पड़नेवाला चांप पंचायत रघुनाथपुर विधानसभा क्षेत्र का हिस्सा है. जहां से राजद के हरिशंकर यादव मौजूदा विधायक हैं. इसके बाद यात्रा मार्ग का हिस्सा रहे दरौंदा से भाजपा के विधायक कर्णजीत सिंह उर्फ व्यास सिंह हैं. जहां पिछले चुनाव में प्रमुख प्रतिद्धंदी भाकपा माले रही. ऐसे में यह कहा जा रहा है कि वोटर अधिकार यात्रा के बहाने इंडिया गठबंधन का अपने जनाधार के इलाके में नया जोश भरने की कोशिश है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

