प्रतिनिधि, पचरुखी. सीवान छपरा मुख्य मार्ग पर बरियारपुर में शनिवार को दोपहर साढ़े बारह बजे ट्रक ने एक बाइक पर सवार दो युवकों को रौंद दिया. जिससे एक बाइक सवार की मौत हो गयी. जबकि दूसरा गंभीर रुप से घायल हो गया. टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक में आग लग गयी और धूं धूं कर जलने लगी. इस दौरान ट्रक ने बिजली के खंभे में ठोकर मार दिया. मृतक शादीकपुर निवासी 40 वर्षीय रामा शंकर यादव है.जबकि घायल फलपुरा निवासी 45 वर्षीय श्याम सिंह है. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सीवान भेज दिया. उधर घायल को इलाज के लिए. सीएचसी पचरुखी लाया गया. जहां चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए सीवान रेफर कर दिया. अग्निशमन ने घटना स्थल पहुंच कर आग को बुझाया. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि रामा शंकर यादव व श्याम सिंह एक ही बाइक से छपरा के मुबारकपुर गये थे.लौटने बाद श्याम सिंह रामा शंकर यादव को शादीकपुर छोड़ने जा रहा था. तभी घटना घट गयी. घटना के बाद ट्रक ड्राइवर व खलासी गाड़ी छोड़ कर फरार हो गए.मृतक तीन भाईयों में सबसे बड़ा था. घटना के बाद सभी परिजनों का रो रोकर हाल बुरा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

