20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अब तक मात्र 35.50 एमटी धान की खरीद

जिले में धान अब तक खरीद कार्य में अपेक्षित तेजी नहीं आ पाई है. जिला आपूर्ति विभाग के अनुसार अब तक मात्र 35.50 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई है.मौसम की खराबी और विधानसभा चुनाव में प्रशासनिक अमले की व्यस्तता के कारण यह प्रक्रिया बेहद धीमी रही है

प्रतिनिधि,सीवान. जिले में धान अब तक खरीद कार्य में अपेक्षित तेजी नहीं आ पाई है. जिला आपूर्ति विभाग के अनुसार अब तक मात्र 35.50 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई है.मौसम की खराबी और विधानसभा चुनाव में प्रशासनिक अमले की व्यस्तता के कारण यह प्रक्रिया बेहद धीमी रही है.धान खरीद का का कार्य 1 नवंबर से शुरू होकर 28 फरवरी 2026 तक चलेगा. इसके लिए 42 पैक्स और व्यापार मंडलों को चयनित किया गया है.कुल 93,445 क्विंटल धान क्रय करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. लेकिन अब तक लक्ष्य के मुकाबले बहुत कम खरीद हो पाई है. जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक में सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारियों, पैक्स अध्यक्षों और संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा–निर्देश दिए गए. बैठक में यह स्पष्ट किया गया कि किसानों को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए सभी पैक्स स्तर पर धान खरीद केंद्रों को सक्रिय किया जाए और तौल व भुगतान की प्रक्रिया पारदर्शी रखी जाए.अधिकारियों ने बताया कि हाल के दिनों में हुई बेमौसम बारिश ने स्थिति और खराब कर दी है. तैयार धान की फसल खेतों में पानी में डूब जाने से अधिकांश क्षेत्रों में कटाई का कार्य रुक गया है. इससे किसान अपनी उपज को मंडियों तक नहीं पहुंचा पा रहे हैं.किसानों का कहना है कि फसल कटने और बिकने में देरी होने से अब रबी फसल की बुआई प्रभावित होने की आशंका बढ़ गई है. वे समय पर खरीद और भुगतान की मांग कर रहे हैं ताकि अगली फसल की तैयारी समय पर शुरू की जा सके.प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि जैसे ही मौसम अनुकूल होगा, अधिप्राप्ति की गति तेज की जाएगी और किसानों को बिचौलियों से बचाने के लिए सभी केंद्रों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel