13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शराब के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

उत्पाद विभाग की टीम ने बुधवार को गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर तीन अलग-अलग जगहों से शराब के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार तस्करों में थाना क्षेत्र के भीखमपुर निवासी अंशु कुमार, बनकटा निवासी राजीव कुमार उर्फ गांधी व मछगरा निवासी सोनू कुमार सिंह शामिल हैं. जिनसे पूछताछ के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया .

प्रतिनिधि, सीवान .उत्पाद विभाग की टीम ने बुधवार को गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर तीन अलग-अलग जगहों से शराब के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार तस्करों में थाना क्षेत्र के भीखमपुर निवासी अंशु कुमार, बनकटा निवासी राजीव कुमार उर्फ गांधी व मछगरा निवासी सोनू कुमार सिंह शामिल हैं. जिनसे पूछताछ के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया . मामले में उत्पाद अधीक्षक शशांक वर्मा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के भीखमपुर गांव, हिलसर स्थित एक होटल व चरौली स्थित एक होटल में काफी मात्रा में शराब रखी गई है. सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए उत्पाद थाना महाराजगंज के प्रभारी थानाध्यक्ष सह अवर निरीक्षक अमित कुमार राय के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई. टीम द्वारा पहली छापेमारी भीखमपुर गांव में की गई. जहां से अंशु कुमार के कब्जे वाले बगीचा से 18 कार्टन शराब बरामद कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया. जबकि दूसरी छापेमारी हिलसर स्थित एक होटल में की गई. इस दौरान भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के बनकटा निवासी राजीव कुमार उर्फ गांधी के होटल के पीछे से 81 बोतल शराब बरामद कर उसे गिरफ्तार किया गया. वहीं तीसरी छापेमारी चोरौली बाजार स्थित एक होटल में हुई. जहां से थाना क्षेत्र के मछगरा निवासी सोनू कुमार सिंह के होटल के पास से 20 बोतल शराब बरामद हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel