जीरादेई. जीरादेई थाना क्षेत्र के रेपुरा गांव स्थित एक ईंट भट्टे के पास से गुरुवार को तीन अपराधियों को असलहे के साथ गिरफ्तार किया गया. पुलिस को सूचना मिली थी कि अहमद मियां की चिमनी के समीप कुछ संदिग्ध व्यक्ति अपराध की योजना बना रहे हैं. इसके बाद एसटीएफ, डीआइयू और जीरादेई थानाध्यक्ष ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर तीन अपराधियों को धर दबोचा. गिरफ्तार आरोपितों की पहचान गुलामुद्दीन उर्फ गुलाम मोहिदीन उर्फ मोहम्मद गुलाम, गुलाम महमद्दीन उर्फ मो. अली उर्फ बच्चा बाबू और मोहम्मद कैफ के रूप में हुई है. पुलिस ने उनके पास से एक पिस्टल, चार कारतूस और छह मोबाइल बरामद किये हैं. एसपी मनोज कुमार तिवारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान गुलामुद्दीन और गुलाम महमद्दीन ने जीरादेई में पूर्व में हुई एक हत्या में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. फिलहाल पुलिस इनसे लगातार पूछताछ कर रही है. इनके खिलाफ अन्य मामलों की भी गंभीरता से जांच की जा रही है. इनकी गिरफ्तारी से पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. हत्या मामले की गुत्थी सुलझने की उम्मीद है. एसपी ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए कहा कि आगे की कार्रवाई तेजी से जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

