महाराजगंज. महाराजगंज शहर के पुरानी बाजार स्थित अल्कार्ल ज्वेलर्स दुकानदार अशोक सोनी से बदमाशों ने 18 नवंबर को संध्या 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी. बदमाशों ने दुकानदार से रंगदारी के रुपये 24 घंटे के अंदर नहीं देने पर हत्या करने की धमकी दी थी. दुकानदार ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी. इस संबंध में महाराजगंज थानाध्यक्ष सुनील कुमार के नेतृत्व में एसआइटी, डीआइयू की टीम सूचना के आधार पर पटेढ़ा चिमनी के पास छापेमारी की, जिसमें तीन बदमाश गिरफ्तार किये गये. वहीं, अन्य बदमाश भागने में सफल रहे. थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने गुरुवार को थाना परिसर में प्रेसवार्ता कर बताया कि सूचना मिली थी कि स्वर्ण व्यवसायी से रंगदारी मांगने वाले बदमाश पटेढ़ी चिमनी के पास किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए बैठे हैं. पुलिस ने जब वहां छापेमारी की, तो तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं कुछ बदमाश अंधेरे का फायदा उठाते हुए फरार हो गये. गिरफ्तार बदमाशों के पास से एक पिस्टल, दो गोलियां, दो चाकू, पांच मोबाइल, डेढ़ किलो गांजा बरामद किया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों में से भगवानपुर थाने के सराय पड़ौली निवासी प्रिंस कुमार पांडेय उर्फ बाबा, भगवानपुर थाने के ही पिपयहिया निवासी पवन कुमार उर्फ झंटु तथा सराय पड़ौली निवासी रोहित कुमार को गिरफ्तार किया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रिंस कुमार पांडेय ने ही स्वर्ण व्यवसायी से रंगदारी मांगी थी और कहा था कि देखते हैं तुम कितने लोगों को जेल भेजवाते हो. ज्ञात हो कि 11 सितंबर को इसी अल्का ज्वेलर्स पर शाम को बदमाशों ने तीन राउंड फायरिंग कर 20 लाख की रंगदारी का पर्चा फेंका था. इस मामले में पुलिस ने बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया था. तीनों बदमाशों को गुरुवार को जेल भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

