भगवानपुर हाट. थाना मुख्यालय स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा के पास शुक्रवार को दिन दहाड़े उचक्कों ने खड़ी बाइक की डिक्की से दो लाख रुपये उड़ा लिये. इस घटना से इलाके में दहशत है. घटना सारण जिले के सहजीतपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पिंडरा गांव निवासी और एलआइसी अभिकर्ता अमरेन्द्र कुमार सिंह के साथ घटी है. अभिकर्ता ने बताया कि उनके बेटे की शादी है, जिसको लेकर उन्होंने शुक्रवार की दोपहर भगवानपुर हाट स्थित पंजाब नेशनल बैंक शाखा से दो लाख रुपये की निकासी की थी. रुपये को एक बैग में रखकर बाइक की डिक्की में बंद कर दिया और वे पास की एक दुकान से सामान खरीदने लगे. कुछ ही देर बाद जब वे खरीदारी कर बाइक के पास लौटे तो देखा कि बाइक की डिक्की खुली हुई है और उसमें रखा बैग गायब है. बैग में बैंक से निकासी किये गए दो लाख रुपये, ग्राहकों से जुड़े एलआइसी के जरूरी कागजात सहित अन्य दस्तावेज रखे हुए थे. उन्होंने अपने स्तर से काफी खोजबीन की, लेकिन कोई आता पता नहीं मिली. इसके बाद उन्होंने इस संबंध में थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व चार दिन पहले बुधवार की शाम भगवानपुर गांव स्थित बंधन बैंक से 50 हजार रुपये की निकासी कर अपने पुत्र के साथ घर लौट रही एक महिला से बाइक सवार बदमाशों ने सारीपट्टी गांव के पास रुपये से भरा थैला छीन लिया था. लगातार हुई इन घटनाओं से क्षेत्र में अपराधियों के बढ़ते मनोबल को लेकर लोगों में चिंता बढ़ गई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और बैंक व आसपास के प्रतिष्ठानों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

