सीवान. मौसम विभाग के अनुसार 15 जनवरी तक ठंड व कुहासा से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. मौसम विशेषज्ञ डॉ. मनोज कुमार गिरी का कहना है कि धूप निकलने के बावजूद कुछ दिनों तक न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी की कोई उम्मीद नहीं है. घना कोहरा भी रह सकता है. जब न्यूनतम तापमान जब 15 डिग्री सेल्सियस से ऊपर होगा उसके बाद ही लोगों को ठंड से राहत मिलेगी. जिस तरह से अभी अधिकतम और न्यूनतम तापमान है.उससे अभी ठंड से राहत मिलना संभव नहीं दिख रहा है. कड़ाके की ठंड को देखते हुए ग्रामीण इलाकों से आवश्यक काम के लिए शहर आए लोग शाम होने से पहले ही घर लौट जा रहे है. गांव में सुबह और शाम में लोग अलाव जलाकर ठंड से बचाव कर रहे है. कभी धूप तो कभी गलन से खराब हो रही सेहत हर दिन बदल रहे मौसम के कारण लोगों की सेहत पर असर पड़ रहा है.सुबह घना कुहरा,दिन में धूप व शाम में ठंड का प्रकोप हो रहा है.तापमान में उतार-चढ़ाव के कारण शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता कम हो रही है. ऐसे मौसम में थोड़ी भी लापरवाही सेहत के लिए नुकसानदायक बन रही है.फिजिशियन डाॅ.संजय गिरी ने बताया कि बदलते तापमान के दौर में लोगों को ठंड लगने का जोखिम अधिक है. यही कारण है कि हार्ट अटैक, पैरालाइसिस के साथ कोल्ड डायरिया के मरीज भी अधिक आ रहे है. इसके साथ ही सर्दी, जुकाम, बुखार के साथ पेट दर्द के मरीज आ रहे है.बच्चे और बुजुर्गों को ठंड लगने से तबीयत खराब हो रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

