13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अफवाह फ़ैलाने वालों पर रहेगी विशेष नजर

मुहर्रम को शांति व सौहार्द पूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर थाना परिसर में बीडीओ संदीप कुमार,थानाध्यक्ष रूपेश कुमार वर्मा व सीओ सरफराज अहमद की संयुक्त अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक की गई. बैठक में थानाध्यक्ष रुपेश कुमार वर्मा ने सभी अखाड़ा संचालकों से लाइसेंस लेने की बात कही.

प्रतिनिधि, बड़हरिया .मुहर्रम को शांति व सौहार्द पूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर थाना परिसर में बीडीओ संदीप कुमार,थानाध्यक्ष रूपेश कुमार वर्मा व सीओ सरफराज अहमद की संयुक्त अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक की गई. बैठक में थानाध्यक्ष रुपेश कुमार वर्मा ने सभी अखाड़ा संचालकों से लाइसेंस लेने की बात कही. बैठक में जुलूस के दौरान निर्धारित रुट की समीक्षा की गयी.इस दौरान चौक- चौराहों पर हुए जल जमाव की समस्या का समाधान करने पर चर्चा की गई.साथ ही, करबला बाजार में सातवीं के मेला के दिन मेला में महिला अधिकारियों व पुलिसकर्मियों की मांग की गई. बैठक में बताया गया कि रविवार को मुहर्रम का पहलाम मनाया जाएगा. वहीं मुहर्रम की सातवीं गुरुवार को मनाया जाएगा. थानाध्यक्ष रूपेश कुमार वर्मा कहा कि पहलाम के दिन असामाजिक तत्वों पर प्रशासन की विशेष नजर रखी जाएगी.उन्होंने जनप्रतिनिधियों व सामाजिक कार्यकर्ताओं से अपील की कि अफवाह फैलाने वालों पर विशेष नजर रखी जाय.वैसे तो अफवाह फ़ैलाने व अराजकता पैदा करनेवाले को बक्सा नहीं जाएगा. बीडीओ संदीप कुमार व सीओ सरफराज अहमद ने बताया कि सभी धर्म आपसी एकता व भाईचारे का संदेश देते हैं.समाज की प्रगति के लिए शांति व सौहार्द आवश्यक है सीओ सरफराज अहमद ने कहा कि अखाड़ा में वॉलेंटियर का कार्ड बनाया जाएगा. मौके पर कमालुद्दीन अहमद,जदयू नेता माधो सिंह पटेल, अमीरुल्लाह सैफी, मुर्तुजा अली पैगाम,जकरिया खान, डिप्टी चेयरमैन पति रहीमुद्दीन खान, मुखिया प्रतिनिधि बाल्मीकि कुमार अश्विनी, मनोज कुशवाहा,रिंकू तिवारी,एकरामुल हक सिद्दीकी, महताब खान अमृत राज, फैसल सिद्दीकी, नूरैन अली, मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel