19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अस्पताल में नहीं है अल्ट्रासाउंड जांच की सुविधा

महाराजगंज अनुमंडलीय अस्पताल में मरीजों के लिए अल्ट्रासाउंड जांच की सुविधा उपलब्ध नहीं है. इस कारण मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. मरीजों को बाजार के निजी केंद्र पर जाकर ज्यादा पैसा खर्च कर जांच करानी पड़ रही है.

प्रतिनिधि, महाराजगंज. महाराजगंज अनुमंडलीय अस्पताल में मरीजों के लिए अल्ट्रासाउंड जांच की सुविधा उपलब्ध नहीं है. इस कारण मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. मरीजों को बाजार के निजी केंद्र पर जाकर ज्यादा पैसा खर्च कर जांच करानी पड़ रही है. महाराजगंज अनुमंडलीय अस्पताल के चिकित्सकों द्वारा रोजाना 10 से 15 मरीजों को अल्ट्रासाउंड जांच कराने की सलाह देते हैं. ऐसे में गंभीर मरीजों को निजी केंद्र पर महंगी अल्ट्रासाउंड जांच कराना मुश्किल होता है. कुछ मरीज तो आर्थिक तंगी के कारण अल्ट्रासाउंड नहीं करा पाते हैं. अनुमंडलीय अस्पताल में अल्ट्रासाउंड कि व्यवस्था को लेकर पूर्व में भी मांग कि जा चुका है लेकिन आज तक अल्ट्रासाउंड की व्यवस्था नहीं हो सकी है. क्या कहते हैं उपाधीक्षक मरीजों की जांच के लिए अल्ट्रासाउंड मशीन उपलब्ध कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग को पत्र लिखा गया है. अगर विभाग से अल्ट्रासाउंड मशीन प्राप्त हो जाती तो महाराजगंज अनुमंडलीय अस्पताल में आने वाले मरीजों को अल्ट्रासाउंड मशीन की जांच की सुविधा मिलने लगेगी. एसएस कुमार, उपाधीक्षक, अनुमंडलीय अस्पताल महाराजगंज

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel