प्रतिनिधि, महाराजगंज. महाराजगंज अनुमंडल के महाराजगंज, दारौंदा, गोरियाकोठी, बसंतपुर व बड़हरिया में शुक्रवार की देर रात आई तेज आंधी और बारिश के बाद बिजली आपूर्ति व्यवस्था ठप सी हो गई है. घंटों बाद भी ग्रामीण इलाकों के सैकड़ों गांवों में दोबारा बिजली आपूर्ति शुरू नहीं हो सकी है. आंधी से प्रखंडों में 11 और 33 हजार वोल्ट की आपूर्ति लाइनें क्षतिग्रस्त हो गई है. कंपनी के अनुसार आंधी ने इतनी तबाही मचाई कि 33 व 11 हजार वोल्ट की लाइन के एक सौ से अधिक बिजली खंभे और सैकड़ों इंसुलेटर व तार टूट गए. इससे इन लाइनों से जुड़े अधिकांश इलाके पूरी तरह अंधेरे में डूब गए. जबकि बसंतपुर प्रखंड के विभिन्न क्षेत्र में रविवार को जैसे तैसे सुविधाएं उपलब्ध कराई गई. इस बीच शहरी क्षेत्र में 24 तो ग्रामीण क्षेत्रों में 48 घन्टों तक लगातार ठप बिजली व्यवस्था से जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हो गया. लंबे समय से बाधित बिजली व्यवस्था को लेकर बसंतपुर जेई प्रकाश कुमार व गोरेयाकोठी जेई शशि कुमार ने बताया कि तेज हवा और पानी के बीच बनी विपरीत परिस्थितियों से समस्याएं बनी हुई है. बसंतपुर, लकड़ी नवीगंज व गोरेयाकोठी क्षेत्र में करीब आधा दर्जन जगहों पर पेड़ गिरे हैं. जिससे बिजली के तार और पोल क्षतिग्रस्त हो गए हैं. पेड़ गिरने के कारण कई जगहों पर 11 हजार वोल्ट की लाइन के 10 फीडर पूरी तरह ब्रेकडाउन हो गए थे, जिससे दस प्रखंडों की आपूर्ति पूर्ण रूप से ठप हो गई थी. बोले अधिकारी- शुक्रवार की रात तेज आंधी-पानी ने जिले की आपूर्ति लाइनों को व्यापक नुकसान पहुंचाया. 33 और 11 हजार वोल्ट की मुख्य लाइनों के साथ ही एलटी लाइनें भी क्षतिग्रस्त हुईं. कई स्थानों पर पेड़ गिरने के कारण मरम्मत कार्य में कठिनाई आई. रविवार की देर शाम तक आपूर्ति बहाल कर दी जायेगी. प्रभात सिंह, कार्यपालक अभियंता, महाराजगंज
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

