26.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इ-वोटिंग रजिस्ट्रेशन में हो रही है परेशानी

राज्य निर्वाचन आयोग ने इस बार होने वाले नगर पंचायत उप चुनाव में इ-वोटिंग एप से मतदान कराने का फैसला किया है. इ- वोटिंग को लेकर रजिस्ट्रेशन में तेजी लाने के लिए लगातार राज्य निर्वाचन आयोग मीटिंग ले रहा है.

प्रतिनिधि, मैरवा. राज्य निर्वाचन आयोग ने इस बार होने वाले नगर पंचायत उप चुनाव में इ-वोटिंग एप से मतदान कराने का फैसला किया है. इ- वोटिंग को लेकर रजिस्ट्रेशन में तेजी लाने के लिए लगातार राज्य निर्वाचन आयोग मीटिंग ले रहा है. मैरवा नगर पंचायत में 13 वार्डो में 25 बूथ है. जिसमें कुल 19800 मतदाता है. प्रत्येक वार्ड से 100 मतदाताओं का इ वोटिंग से रजिस्ट्रेशन करना है. लेकिन मतदाता सूची में काफी त्रुटि होने के कारण रजिस्ट्रेशन करने में टीम को काफी परेशानी हो रही है.मतदाताओं के पास वोटर आई कार्ड में इपिक नंबर पुराना है. जिससे एप में सर्च नहीं हो रहा है. जिसका सर्च हो रहा है उसका फ़ोटो मिसमैच बता दे रहा है. डोर टू डोर जाने वाले टीम को मतदाताओं द्वारा इपिक नबर नहीं रहने से मतदाता सूची में नाम खोजने पर 20 से 25 मिनट लग जा रहा है. हालांकि सोमवार तक इ-वोटिंग एप से 150 से अधिक मतदाताओं का घर बैठे मतदान के लिए रजिस्ट्रेशन किया गया है. लेकिन रजिस्ट्रेशन के लिए वार्डों में घर घर टीम पहुंच रही है. स्थानीय नगर वासियों ने बताया कि निर्वाचन विभाग को सबसे पहले मतदाता सूची में फ़ोटो, नाम, लिंग, पता सहित अन्य गड़बडियों को सुधार कराना चाहिए था. यह समस्या कई वर्षों से है. मतदाता सूची में नाम किसी और का व फोटो किसी और का आज भी है. जबतक मतदाता सूची में गड़बड़ी को नहीं सुधारा जायेगा, तबतक इ-वोटिंग सफल नहीं होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel