प्रतिनिधि, सीवान. गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के बरदाहा गांव से छह वर्षीय बच्चे को लेकर भाग रहा युवक को पुलिस गिरफ्तार की है. बताया जाता हैं कि बरदाहा गांव में एक छह वर्षीय बच्ची खेल रही थी. जहां एक युवक ने उसे बहला फुसला कर लेकर भागने लगा. तभी ग्रामीणों की नजर बच्ची पर पड़ी जहां ग्रामीणों ने उसे पहचान लिया. जिसके बाद हल्ला हंगामा के बाद वह भागने लगा. ग्रामीणों ने कुछ दूर तक उसे खदेड़ा जहां युवक की जमकर धुनाई कर डाली. जब युवक से भागने की बात पूछा गया तो वह जवाब नहीं दिया. जिसके बाद उसे पुलिस को सौंप दिया गया. गिरफ्तार युवक थाना क्षेत्र के छितौली खुर्द निवासी हबीब मियां का पुत्र अब्दुल साईं हैं. इधर पुलिस इसके गिरोह की भी जांच कर रही हैं. शराब पीने और बेचने के आरोप में 12 गिरफ्तार सीवान. उत्पाद विभाग ने 24 घंटे में कार्रवाई करते हुए आठ शराबी व चार तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया. इस संबंध में उत्पाद अधीक्षक शशांक वर्मा ने बताया कि नौ दिसंबर को उत्पाद विभाग द्वारा विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान आठ शराबियों व चार शराब तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया. बताया कि विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर 30.100 लीटर अवैध देसी शराब एवं 06.600 लीटर विदेसी शराब बरामद की गई. साथ ही दो दो पहिया वाहन सहित अन्य सामान को जब्त किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

