प्रतिनिधि,बड़हरिया. शुक्रवार की देर शाम थाना क्षेत्र के सुहावनहाता के एक युवक को मुहम्मदपुर के तीन-चार युवकों ने मामूली विवाद में चाकू से गोदकर बुरी तरह ज़ख़्मी कर दिया. चाकूबाजी की घटना थाना क्षेत्र के महम्मदपुर स्थित शांति मोड़ के पास की बतायी जाती है. बताया जाता है कि सुहावनहाता के मड़ई साह उर्फ ध्रुप साह के पुत्र आकाश कुमार (19) के साथ थाना क्षेत्र के महम्मदपुर के तीन-चार युवकों से विवाद हो गया.उसके बाद महमूदपुर के युवकों ने आकाश कुमार के पेट में चाकूओं से मारना शुरू कर दिया.जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया. गंभीर रुप से घायल आकाश कुमार की चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोग एकत्रित हो गये.उसके घायल होने की सूचना उसके परिजनों को दी गयी.परिजनों व ग्रामीणों ने घायल आकाश कुमार को इलाज के लिए सदर अस्पताल,सीवान पहुंचाया.जहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए गोरखपुर रेफर कर दिया.इधर थानाध्यक्ष रुपेश कुमार वर्मा ने बताया कि चाकूबाजी की घटना पुलिस के संज्ञान में है. अभी तक घायल या उसके परिजनों द्वारा कोई आवेदन नहीं दिया गया है.आवेदन मिलते ही पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.उन्होंने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर घटना का जायजा ली है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

