प्रतिनिधि, महाराजगंज. थाना क्षेत्र के कपीया निजातम में शुक्रवार को 25 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक शराब पीने का आदी था. मृतक की पहचान जमराती अंसारी के 25 वर्षीय पुत्र जावेद अली के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह अपने कमरे को अन्दर से बंद कर फांसी लगा ली, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. आसपास के लोग उसके घर से गुजर रहे थे तभी कमरे के अंदर एक युवक रस्सी से झूलते हुए दिखाई दिया. हल्ला करने पर आसपास के लोग घटना स्तर पर पहुंचने लगे थे. इसी दौरान ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर घर का गेट तोड़वाकर शव को फंदा से उतारा और अपने कब्जा में ले लिया और छानबीन में जुट गई है. बताया जाता है कि मृतक के पिता विदेश में रहकर काम करते हैं. वही मृतक भी दिल्ली में एक निजी कंपनी में काम करता था. चार दिन पूर्व वह महाराजगंज अपने घर आया हुआ था. पुलिस शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए सीवान सदर अस्पताल भेज दिया है. थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे कि कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

