प्रतिनिधि, सीवान. भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के विशुनपुर से घर में घुसे एक चोर को ग्रामीणों ने रंगे हाथ पकड़ धुनायी कर दी. बताया जाता है कि विजय पटेल के घर में तकरीबन दो दिन पूर्व रात में तीन युवक चोरी की नीयत से घुसे थे. घर के लोगों ने शोर मचाया गया.जिसके बाद गांव वाले इकट्ठा हो गए और तीनों चोरों को घेर लिया. हालांकि मौका मिलते ही दो युवक भागने में सफल हो गए. जबकि एक को भीड़ ने दबोच लिया. इसके बाद ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने पकड़े गए चोर की जमकर पिटायी की. पिटायइ का वीडियो भी वायरल हुआ है. भगवानपुर हाट थानाध्यक्ष सुजीत कुमार ने बताया कि घटना दो-तीन दिन पुरानी है और उस समय वे प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में व्यस्त थे. उन्होंने कहा कि डायल 112 को मौके पर भेजा गया था. लिच्छवी ट्रेन में यात्री का छूटा ब्लेजर सूट आरपीएफ ने किया सुपुर्द सीवान. रेलवे सुरक्षा बल ने आनंद विहार से सीतामढ़ी को जाने वाली 14006 लिच्छवी एक्सप्रेस ट्रेन में एक यात्री के छुटे ब्लेजर सूट को बरामद कर सुपुर्द कर दिया.बताया जाता है कि ललिता पार्क लक्ष्मी नगर पूर्वी दिल्ली निवासी अविनाश पांडे लिच्छवी एक्सप्रेस ट्रेन से सलेमपुर आ रहे थे. जब गाड़ी सलेमपुर रेलवे स्टेशन पर आयी तो उसी समय उनकी मां का फोन आ गया और ये अपना ब्लेजर सूट उता रना भूल गए. उनके द्वारा रेलवे हेल्प लाइन नंबर 139 पर फोन किया गया तो ज्ञात हुआ की इनका ब्लेजर सीवान रेलवे स्टेशन आरपीएफ पोस्ट पर उतारा गया है.अविनाश कुमार सीवान आरपीएफ पोस्ट पहुंच कर अपने ब्लेजर सूट को प्राप्त किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

