17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मतदान में आधी आबादी की सक्रियता ने सबको चौंकाया

विधानसभा चुनाव में पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं की अधिक संख्या में मतदान केंद्र तक पहुंचना राजनीतिक पंडितों से लेकर समाजशास्त्रियों व अन्य के लिए कौतुहल पैदा कर दिया है. आमतौर पर महिलाओं की अधिक भागीदारी बरबस ही लोगों का ध्यान खींच लेता है. 6 नवंबर को हुए विधानसभा चुनाव में जो आकड़े भारत निर्वाचन आयोग के तरफ से जारी किये गए हैं, उसके अनुसार पुरूषों की अपेक्षा महिलाओं की भागीदारी अधिक है.

प्रतिनिधि,सीवान. विधानसभा चुनाव में पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं की अधिक संख्या में मतदान केंद्र तक पहुंचना राजनीतिक पंडितों से लेकर समाजशास्त्रियों व अन्य के लिए कौतुहल पैदा कर दिया है. आमतौर पर महिलाओं की अधिक भागीदारी बरबस ही लोगों का ध्यान खींच लेता है. 6 नवंबर को हुए विधानसभा चुनाव में जो आकड़े भारत निर्वाचन आयोग के तरफ से जारी किये गए हैं, उसके अनुसार पुरूषों की अपेक्षा महिलाओं की भागीदारी अधिक है. आंकड़े बताते हैं कि कुल 24 लाख 50 हजार 672 (पुरूष- 1300555 व महिला- 1150066) मतदाता में 14 लाख 85 हजार 288 यानी 60.61 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. जिसमें पुरूषों की संख्या सात लाख 3 हजार 846 यानी व महिलाओं की संख्या 7 लाख 81 हजार 438 है. पुरूषों की अपेक्षा 77 हजार 592 अधिक महिलाओं ने मतदान किया है. मतदान के बाद राजनीतिक पंडितों व समाजशास्त्रियों में भी महिलाओं की भागीदारी को लेकर दो राय है. कुछ ने बदलाव माना तो कुछ का कहना है कि केंद्र व राज्य सरकार द्वारा महिलाओं के हित में उठाए गए कदम है. विद्या भवन महाविद्यालय की प्रो डॉ रीता कुमारी का मानना है कि नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री बनने के साथ ही उन्होंने विकास के केंद्र में महिलाओं को प्राथमिकता दी. शुरूआती दौर में छात्राओं को साइकिल देने के साथ ही पंचायत चुनाव में बराबरी का हिस्सा देकर उन्होंने जता दिया कि सूबे का विकास तभी संभव है जब महिलाओं का विकास होगा. वहीं दूसरी ओर राजा सिंह कॉलेज के प्रो शैलेंद्र कुमार की राय उनसे अलग है. उनका कहना है कि सत्ता का परिवर्तन भी इसका एक कारण हो सकता है. जबकि कई जानकारों का कहना है कि जीविका दीदी को चुनाव पूर्व दिये गए 10 हजार रूपये के सौगात व फिर दो लाख रूपये देने का वादा इसके केंद्र में हो सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel