21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तापमान 36 डिग्री के हुआ पार

मई और जून माह में जिले का तापमान 40 डिग्री पर होता था और लोग बेहाल होते थे, लेकिन इस बार अप्रैल माह में ही तापमान 38 डिग्री को पार कर गया है. रविवार को तापमान 38 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया.

प्रतिनिधि, सीवान. मई और जून माह में जिले का तापमान 40 डिग्री पर होता था और लोग बेहाल होते थे, लेकिन इस बार अप्रैल माह में ही तापमान 38 डिग्री को पार कर गया है. रविवार को तापमान 38 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. इधर अधिकतम के साथ ही न्यूनतम तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. तेजी से बढ़ रहे इस गर्मी के मौसम ने 2019 की जानलेवा गर्मी याद दिला दी है.. गर्म हवा ने जिले में अपनी तपिश बढ़ा दी है. दिन में घर से निकले तो अब बरते सावधानी मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो जिस तरह तापमान में वृद्धि हो रही है और गर्म हवा चल रही है, ऐसे में मानुष्य और जानवर दोनों को नुकसान हो सकता है. गर्मी में आमतौर पर शरीर में पानी की कमी, चक्कर आना और अत्यधिक पसीना निकलना जैसे परेशानी बढ़ सकती है. चना का सत्तू और नारियल पानी का बढ़ा डिमांड- गर्मी बढ़ने से चना के सत्तू और नारियल पानी का डिमांड बड़ गया है. जानकारों का मानना है कि गरमी में यह सेहत के लिए अच्छा होता है. गरमी को लेकर दोपहर में सड़के भी सुनी हो जा रही है गर्मी के साथ पछुआ बरपा रहा कहर तेज पछुआ हवा के कारण आग लगने की घटनाएं बढ़ने लगी है. प्रतिदिन कही न कहीं आग का कहर बरपा रहा है. पिछले एक पखवारे में दर्जनों जगहों पर अगलगी की घटनाएं जिला में हो चुकी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel