11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बारिश से किसानों और दुकानदारों को भारी नुकसान

प्रखंड में लगातार हो रही भारी बारिश ने किसान और दुकानदारों को भारी नुकसान पहुंचाया है.डुमरा निवासी विक्की श्रीवास्तव एवं राजू सिंह के खाद-बीज भंडार के गोदाम में डेढ़ फुट तक पानी भर जाने से डीएपी, यूरिया और मिक्सर जैसे खाद गल गए हैं.

लकड़ी नवीगंज.प्रखंड में लगातार हो रही भारी बारिश ने किसान और दुकानदारों को भारी नुकसान पहुंचाया है.डुमरा निवासी विक्की श्रीवास्तव एवं राजू सिंह के खाद-बीज भंडार के गोदाम में डेढ़ फुट तक पानी भर जाने से डीएपी, यूरिया और मिक्सर जैसे खाद गल गए हैं. बारिश के कारण क्षेत्र में बिजली आपूर्ति भी बाधित है, जिससे लोगों की परेशानी और बढ़ गई है.कई जगहों पर बड़े-बड़े पेड़ सड़कों पर गिर गए हैं, जिसके चलते आवागमन में भारी कठिनाई हो रही है. किसानों की फसलें भी जलमग्न हो गई हैं, जिससे उनकी मेहनत पर पानी फिर गया है. सड़कों पर घुटने भर पानी भगवानपुर हाट.प्रखंड क्षेत्र में शुक्रवार की रात हुई मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. कई गांवों में बारिश का पानी घरों में घुस जाने से बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है. कई इलाकों में दो फीट तक पानी घरों के अंदर भर गया है, वहीं सड़कों पर घुटने तक पानी जमा है. सहसरांव गांव में मोरा–भगवानपुर मुख्य सड़क स्थित पुलिया अवरुद्ध हो जाने से बारिश का पानी लोगो के घरों में घुस गया है. वहीं देहरी गांव में चवर का पानी प्रवेश करने से कई लोगों की झोपड़ियां गिर गईं.खेतों में लगी फसलें भी पानी में डूबकर बर्बाद हो गईं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel