18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बारिश से खुल गयी नगर परिषद की पोल

मॉनसून हल्की बारिश ने ही नगर परिषद की लापरवाही की सारी परतें खोल कर रख दीं है.जिन सड़कों पर लोगों को सुकून और राहत का एहसास होना चाहिए था, वहां कीचड़, गंदगी और जलजमाव दिखाई दे रहा है.हल्की बारिश में ही शहर की प्रमुख सड़कें तालाब में तब्दील हो रही है. नालों का पानी दुकानों और घरों तक पहुंचने लगा है और नगर परिषद अब भी गहरी नींद में है.

प्रतिनिधि,सीवान. मॉनसून हल्की बारिश ने ही नगर परिषद की लापरवाही की सारी परतें खोल कर रख दीं है.जिन सड़कों पर लोगों को सुकून और राहत का एहसास होना चाहिए था, वहां कीचड़, गंदगी और जलजमाव दिखाई दे रहा है.हल्की बारिश में ही शहर की प्रमुख सड़कें तालाब में तब्दील हो रही है. नालों का पानी दुकानों और घरों तक पहुंचने लगा है और नगर परिषद अब भी गहरी नींद में है. शहर में अब तक नालों की उड़ाही पूरी नहीं हुई है इससे दुर्गंध फैल रही है.संक्रमण का खतरा भी मंडरा रहा है.शहर का नया बाजार हो या बबुनिया मोड़, गौशाला रोड हो या सिसवन ढाला हर इलाके के लोग परेशान है. मॉनसून आने के बाद भी कई जगहों पर नाले निर्माण का काम अधूरा है.गौशाला रोड बड़हरिया स्टैंड के बीएल दास मोड़ जैसे इलाकों में खुदे नालों के कारण जलजमाव और ट्रैफिक जाम की दोहरी मार पड़ रही है.नगर परिषद की आधी-अधूरी योजनाओं ने आम जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है. दुकानदारों का व्यापार चौपट है, राहगीर गिरकर घायल हो रहे हैं और बच्चे-बूढ़े कीचड़ में फंसे हैं.स्थानीय नागरिकों का कहना है कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ, तो वे आंदोलन के लिए बाध्य होंगे. अभी भी यहां पर नाला का निर्माण चल रहा है. स्टेशन रोड में जलजमाव से व्यापार प्रभावित, दुकानदार परेशान शहर के मुख्य व व्यस्ततम इलाकों में शामिल स्टेशन रोड में जलजमाव की समस्या से आमजन और दुकानदारों का जीना मुहाल हो गया है. शांति वटवृक्ष से लेकर डीएवी मोड़ तक लगातार जलभराव और कीचड़ की स्थिति बनी हुई है.जिससे ग्राहक दुकानों तक नहीं पहुंच पा रहे हैं.इससे दुकानदारों की बिक्री पर सीधा असर पड़ा है और आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है.स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि बारिश के बाद से सड़क पर पानी जमा है.कई बार नगर परिषद को आवेदन और मौखिक सूचना दी गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. सड़क पर कीचड़ और गंदगी के कारण न सिर्फ ग्राहक, बल्कि दुकानदार और आम राहगीर भी परेशान हैं. गंदे पानी से दुर्गंध उठ रही है, जिससे आसपास रहना मुश्किल हो गया है.स्थानीय निवासी और राजद के प्रवक्ता उमेश कुमार ने कहा कि नगर परिषद शहर की सफाई व्यवस्था पूरी तरह फेल हो गई है. आम लोग और व्यापारी लगातार परेशान हो रहे हैं, लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है. उन्होंने नगर परिषद प्रशासन पर आरोप लगाया कि शिकायत के बावजूद अधिकारियों ने मौके का निरीक्षण तक नहीं किया. दुकानदार मुन्ना शर्मा ने कहा कि यहां के दुकानदारों का व्यापार पूरी तरह चौपट हो गया है. ग्राहक कीचड़ से होकर दुकान तक नहीं आना चाहते. नगर परिषद को चाहिए कि जलनिकासी की व्यवस्था तत्काल कराये ताकि सामान्य जनजीवन बहाल हो सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel