25.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बनते ही टूटने लगा खेल मैदान, गुणवत्ता पर उठे सवाल

राज्य सरकार के प्रत्येक पंचायत में खेल मैदान बनाने की योजना के तहत गोरेयाकोठी प्रखंड के आज्ञा पंचायत में मनरेगा के तहत बन रहा खेल मैदान निर्माण के साथ ही टूटने लगा है. निर्माण स्थल की स्थिति देखकर ग्रामीणों में आक्रोश है. उन्होंने जिलाधिकारी से अपने स्तर से जांच कराकर गुणवत्तापूर्ण पुनर्निर्माण की मांग की है.

प्रतिनिधि, सीवान. राज्य सरकार के प्रत्येक पंचायत में खेल मैदान बनाने की योजना के तहत गोरेयाकोठी प्रखंड के आज्ञा पंचायत में मनरेगा के तहत बन रहा खेल मैदान निर्माण के साथ ही टूटने लगा है. निर्माण स्थल की स्थिति देखकर ग्रामीणों में आक्रोश है. उन्होंने जिलाधिकारी से अपने स्तर से जांच कराकर गुणवत्तापूर्ण पुनर्निर्माण की मांग की है. पशु अस्पताल के बगल में बन रहे इस मैदान की हालत निर्माण के दौरान ही खराब हो गई है. कई स्थानों पर पहले से ही दरारें पड़ गई हैं और कुछ जगहों पर जल्दबाजी में सीमेंट लगाकर मरम्मत कर दी गई है. ग्रामीणों का कहना है कि यह सरकारी पैसे की बर्बादी है और इससे सरकार की मंशा पर पानी फिर रहा है. मुखिया रीता देवी ने भी इस पर गंभीर सवाल उठाये हैं. उन्होंने मनरेगा के कार्यक्रम पदाधिकारी से इसकी शिकायत की, लेकिन अब तक किसी तरह की कार्रवाई नहीं की गई है, न ही कोई जांच कराई गई. उन्होंने आरोप लगाया कि शिकायत को नजरअंदाज किया जा रहा है. जबकि यह सार्वजनिक हित से जुड़ा मामला है. सरकार की योजनाओं को सही ढंग से लागू करने के लिए पारदर्शिता और जवाबदेही जरूरी है. इस मामले में पंचायत रोजगार सेवक ने बताया कि उन्हें इस संबंध में जानकारी मिली है और रिपेयरिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी. हालांकि ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों का कहना है कि केवल मरम्मत से समाधान नहीं होगा, बल्कि पूरे निर्माण कार्य की तकनीकी जांच होनी चाहिए ताकि भविष्य में ऐसी लापरवाही दोहराई न जाए. प्रखंड विकास पदाधिकारी अभय कुमार ने कहा कि इसके संबंध में जानकारी होते ही निर्देश दिया जा चुका है. अगर संवेदक द्वारा मरम्मत नहीं कराया जाता है तो राशि का भुगतान नहीं होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel