25.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पदाधिकारी ने किया राइस मिलों का निरीक्षण

चावल की धीमी आपूर्ति को देखते हुए जिला सहकारिता विभाग और सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है. शुक्रवार को सीवान सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक के प्रशासी पदाधिकारी आलोक कुमार वर्मा ने जिले के तीन राइस मिलों का निरीक्षण कर मिल संचालकों को चावल आपूर्ति में तेजी लाने का निर्देश दिया.

प्रतिनिधि, सीवान. चावल की धीमी आपूर्ति को देखते हुए जिला सहकारिता विभाग और सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है. शुक्रवार को सीवान सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक के प्रशासी पदाधिकारी आलोक कुमार वर्मा ने जिले के तीन राइस मिलों का निरीक्षण कर मिल संचालकों को चावल आपूर्ति में तेजी लाने का निर्देश दिया. प्रशासी पदाधिकारी ने पचरुखी प्रखंड के आलापुर स्थित प्रभु एग्रोटेक राइस मिल, समृद्धि राइस मिल और हुसैनगंज प्रखंड के हसनपुरवा टोला रामपुर स्थित सिंह राइस मिल का दौरा किया. उन्होंने मिलों में तैयार हो रहे चावल के स्टॉक की समीक्षा की और भंडारण व्यवस्था का भी अवलोकन किया. निरीक्षण के दौरान प्रशासी पदाधिकारी ने सीएमआर प्रक्रिया में हो रही देरी के कारणों की जानकारी ली. उन्होंने पैक्स के माध्यम से धान की उपलब्धता में आ रही कठिनाइयों की भी पड़ताल की और समन्वय बनाकर समस्या का शीघ्र समाधान निकालने का आश्वासन दिया. उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकार की योजना के तहत समयबद्ध तरीके से चावल जमा कराना अत्यंत आवश्यक है. उन्होंने कहा कि यदि निर्धारित समय सीमा के भीतर चावल की आपूर्ति नहीं की गई, तो संबंधित मिलों पर कार्रवाई की जाएगी. निरीक्षण के दौरान बीसीओ अरविंद कुमार, मुख्यालय शाखा प्रबंधक जितेंद्र सिंह, राइस मिल प्रतिनिधि भूपेंद्र सिंह और हरे राम प्रसाद भी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel