12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पछुआ से कनकनी में बढ़ोतरी, प्रशासन ने अब तक नहीं की अलाव की व्यवस्था

भगवानपुर प्रखंड क्षेत्र में लगातार बढ़ रही ठंड ने आम जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है

भगवानपुर हाट. भगवानपुर प्रखंड क्षेत्र में लगातार बढ़ रही ठंड ने आम जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है. पछुआ हवा के तेज बहाव के कारण कनकनी में लगातार इजाफा हो रहा है, जिससे लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. सुबह और शाम के समय ठंड का असर सबसे अधिक देखा जा रहा है. हालात यह हैं कि लोग मजबूरी में ही घरों से बाहर निकल रहे हैं और ठंड से बचाव के लिए जगह-जगह अलाव जलाकर समय गुजारने को विवश हैं. बढ़ती ठंड का असर प्रखंड की सड़कों और बाजारों पर भी साफ नजर आ रहा है. भगवानपुर हाट बाजार, जो आमतौर पर दिनभर चहल-पहल से भरा रहता था. स्थानीय लोगों का कहना है कि पछुआ हवा के कारण ठंड असहनीय हो गई है. बुजुर्ग, बच्चे और असहाय लोग सबसे अधिक प्रभावित हैं. गरीब तबके के लोग ठंड से बचने के लिए जलावन की व्यवस्था खुद करने को मजबूर हैं. कई स्थानों पर लकड़ी, उपले और कचरा जलाकर अलाव तापते लोग देखे जा रहे हैं, जिससे आग लगने और दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. लगातार बढ़ती ठंड के बावजूद स्थानीय प्रशासन की ओर से अब तक सार्वजनिक स्थलों, चौक-चौराहों, बस स्टैंड या बाजार क्षेत्रों में अलाव की कोई व्यवस्था नहीं की गई है. इससे राहगीरों, मजदूरों, रिक्शा चालकों और दुकानदारों को काफी परेशानी हो रही है. इस संबंध में सीओ धीरज कुमार पांडेय से उनका पक्ष जानने के लिए संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उनका मोबाइल फोन रिसीव नहीं हो सका. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से शीघ्र सार्वजनिक स्थलों पर अलाव की व्यवस्था कराने की मांग की है, ताकि ठंड से राहत मिल सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel