13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बंचितों को सरकार ला रही है आगे:मंत्री

बिहार के स्वास्थ्य एवं विधि मंत्री मंगल पांडेय ने शनिवार को गोपालगंज मोड़ स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके महापरिनिर्वाण दिवस पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की. वे बहुजन जागरण मंच द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए.सभा को संबोधित करते हुए मंत्री श्री पांडेय ने कहा कि बाबा साहेब ने देश को ऐसा संविधान दिया, जो दुनिया का सबसे सशक्त संविधान माना जाता है.

प्रतिनिधि,सीवान. बिहार के स्वास्थ्य एवं विधि मंत्री मंगल पांडेय ने शनिवार को गोपालगंज मोड़ स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके महापरिनिर्वाण दिवस पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की. वे बहुजन जागरण मंच द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए.सभा को संबोधित करते हुए मंत्री श्री पांडेय ने कहा कि बाबा साहेब ने देश को ऐसा संविधान दिया, जो दुनिया का सबसे सशक्त संविधान माना जाता है.उन्होंने कहा कि बाबा साहेब के प्रति सम्मान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यों में स्पष्ट दिखाई देता है.मंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा निर्मित ‘पंचतीर्थ’ भारत रत्न बाबा साहेब को समर्पित है, जहां जाकर उनकी जीवन यात्रा और योगदान से प्रेरणा एवं शिक्षा दोनों मिलती है. उन्होंने कहा कि बाबा साहेब की सोच थी कि देश में न गरीबी रहे, न अशिक्षा,आज की सरकार भी उन्हीं आदर्शों पर चल रही है. समाज में जो भी शैक्षणिक, आर्थिक या राजनीतिक रूप से पीछे रह गए हैं, उन्हें आगे लाना सरकार की प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि बाबा साहेब का जो मंत्र था, उसी दिशा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरे एनडीए के साथ आगे बढ़ रहे हैं और सभी वर्गों के उत्थान के लिए कार्य कर रहे हैं.उन्होंने भारतीय जनता पार्टी, जिला सीवान की ओर से बाबा साहेब को श्रद्धा सुमन अर्पित किया.कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा जिला अध्यक्ष राहुल तिवारी, प्रदेश मंत्री नंद प्रसाद चौहान, संजय पांडे, जिला उपाध्यक्ष मुकेश कुमार बंटी, कुंदन सिंह, अनुराधा गुप्ता, सुशीला देवी, मीडिया प्रभारी आदित्य कुमार पाठक, हरेंद्र कुशवाहा, राजेश श्रीवास्तव, धनंजय सिंह, सोनू सिंह, अनुरंजन मिश्रा, किरण गुप्ता, जयप्रकाश गुप्ता, रूपल आनंद, अजीत कुमार, सुनीता जायसवाल, मीनाक्षी सिंह और अर्चना सिंह सहित कई लोग उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel