महाराजगंज. महाराजगंज थाना क्षेत्र की रिसौरा पंचायत के तिवारी टोला चौक के पास गुरुवार की दोपहर बाइक सवार दो अपराधियों ने नेहा ज्वेलर्स पर चार राउंड फायरिंग की.
अपराधी घटना को अंजाम देकर फरार हो गये. इसके बाद बाजार में अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. स्वर्ण व्यवसायी को लूटने के उद्देश्य से अपराधियों ने फायरिंग की, लेकिन बाजार के दुकानदार व आम जनता ने साहस का परिचय देते हुए अपराधियों का सामना किया. इसके बाद अपराधी भाग खड़े हुए. निशाना बनाकर की गयी फायरिंग में दुकानदार बाल-बाल बच गया. स्वर्ण व्यवसायी की दुकान के गेट पर दो बुलेट के निशान स्पष्ट रूप से देखे जा सकते हैं. वहीं दो खोखा दुकान के बाहर गिरा हुआ था, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है. घटना के बाद स्वर्ण व्यवसायियों के बीच भय का माहौल है. दूसरी ओर घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ अमन घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रहे हैं. रिसौरा पंचायत के तिवारी टोला रिसौरा का हृदय स्थल माना जाता है और यह एक व्यावसायिक केंद्र है. इस कारण लोगों की गतिविधियां भी यहां सबसे अधिक होती है. घटनास्थल के आसपास लगभग चार से अधिक जेवर दुकान हैं. ऐसे में सुरक्षा यहां महत्वपूर्ण है. जिस तरह से अपराधियों ने दिनदहाड़े घटना को अंजाम दिया है यह कहीं न कहीं स्पष्ट करता है कि व्यापारियों के मन में भय उत्पन्न करने के लिए घटना को अंजाम दिया गया होगा. घटना के संबंध में महाराजगंज थाना क्षेत्र के पोखरा गांव निवासी सह नेहा ज्वेलर्स के दुकानदार राजन सोनी ने बताया कि प्रतिदिन की तरह गुरुवार के दिन भी अपनी दुकान खोल कर बैठा हुआ था, तभी करीब 12:30 बजे एक बाइक पर सवार दो नकाबपोश अपराधी लूट की नीयत से आये और असफल होने के बाद फायरिंग शुरू कर दी. जैसे-तैसे भागने का प्रयास किया, तब तक मकान मालिक ने शोर किया. इस बीच मैं दुकान के एक कोने में जाकर छिप गया. तब तक अपराधियों ने दूसरी फायरिंग की. हालांकि घटना में किसी तरह की जान-माल की कोई क्षति नहीं पहुंची है.सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ अमन, थानाध्यक्ष सुनील कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गये हैं. पुलिस ने घटनास्थल से गोली के दो खोखा बरामद किया है. इस संबंध में महाराजगंज एसडीपीओ अमन ने बताया कि महाराजगंज थाना क्षेत्र के रिसौरा पंचायत के तिवारी टोला स्थित नेहा ज्वेलर्स के दुकानदार राजन सोनी पर लूट की नीयत से अपराधियों ने जानलेवा फायरिंग की है. लेकिन, दुकानदार बाल-बाल बचे गये. पुलिस अपराधियों की पहचान के लिए अगल-बगल के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. अपराधियों की पहचान की जा रही है. बहुत जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी कर कार्रवाई की जायेगी.हाल के दिनों में बढ़ी फायरिंग व लूट की घटनाएं
ग्रामीणों का कहना है कि आये दिन अपराधी प्रवृत्ति के लोग गांव में चक्कर काटते रहते हैं. बताते चलें कि पिछले महीना पैक्स अध्यक्ष बंगरा निवासी अमरेश कुमार गौतम से भी अपराधी दिनदहाड़े सोने की चेन और अंगूठी छीनकर फरार हो गये थे. वहीं पीएनबी के सीएसपी संचालक विक्की राम से भी अपराधियों ने रतनपुरा गांव के समीप डेढ़ लाख रुपये लूट लिया था. 24 मई की देर शाम जीवी नगर थाना क्षेत्र के गौर गांव निवासी प्रकाश कुमार महाराजगंज थाना क्षेत्र के आकाशी मोड़ पर न्यू प्रकाश ज्वेलरी के नाम से दुकान चलाता था. प्रत्येक दिन की तरह 24 मई की देर शाम दुकान को बंद कर बाइक से अपने घर गौर जा रहा था. इसी दौरान रतनपुरा गांव स्थित बंसवारी के समीप पीछे से एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने आगे से घेर लिया और जैसे ही अपनी बाइक रोकी, तभी पीछे से आये अपराधियों ने लात से मारकर बाइक को जमीन पर गिरा दिया और डिक्की तोड़कर उसमें रखे झोले में से तीन किलो चांदी, 200 ग्राम सोना और 2 लाख रुपये नगद लूट कर फरार हो गये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

