24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पहली बारिश में डूब जायेगा शहर

मॉनसून दस्तक देने वाला है लेकिन नगर परिषद पूर्व की स्थितियों से सबक लेने के लिए तैयार नहीं है. अभी तक शहर के अधिकांश नालों की उड़ाही पूरी नहीं हुई है. ऐसे में मॉनसून की पहली बारिश में ही शहर का डूबना तय है. शहरी क्षेत्र में बारिश के बाद जल निकासी की समुचित व्यवस्था अभी तक नहीं हो पायी है.

प्रतिनिधि,सीवान.मॉनसून दस्तक देने वाला है लेकिन नगर परिषद पूर्व की स्थितियों से सबक लेने के लिए तैयार नहीं है. अभी तक शहर के अधिकांश नालों की उड़ाही पूरी नहीं हुई है. ऐसे में मॉनसून की पहली बारिश में ही शहर का डूबना तय है. शहरी क्षेत्र में बारिश के बाद जल निकासी की समुचित व्यवस्था अभी तक नहीं हो पायी है. यह मानसून की बारिश से पहले ही साबित हो चुका है. पांच मई की रात में हुई भारी बारिश के दौरान ही पूरा शहर डूब गया था. जलजमाव के कारण लोगों को काफी परेशानियां हुई थी. बारिश के बाद काफी समय बीतने पर जल निकासी हो पायी थी.सभी मुहल्लों में जलजमाव हो गया था. अधिकांश सड़कों पर पानी लग गये थे. बारिश के बाद जल निकासी के लिये जो योजना बनी है वह धरातल पर नहीं उतर सकी है. इस वजह से बारिश के दिनों में सड़क पर जलभराव हो जाता है. शहर के कई ऐसे मुहल्ले हैं जहां पूरे वर्ष जलजमाव रहता है. घरों व दुकानों में नाले का पानी प्रवेश कर जाता है शहर के सिसवन ढ़ाला, पुरानी किला, मखदूम सराय, नयी बस्ती, अयोध्यापुरी, श्रीनगर, लक्ष्मीपुर, स्टेशन रोड, नया बाजार, राजेंद्र पथ, कचहरी रोड, फतेहपुर शिवाजी नगर, गौशाला रोड, पकड़ी मोड, राम नगर सहित अन्य मुहल्ले में हल्की बारिश के साथ ही परेशानी बढ़ जाती है. गंदे पानी से गुजरना पड़ता है. कई घरों व दुकानों में तो नाले का पानी प्रवेश कर जाता है. कई बार देखने को मिलता है कि सदर अस्पताल के कई भवन में भी बारिश होने के बाद पानी प्रवेश कर जाता है. इससे भी परेशानियां होती है. बादल कुमार कहते है कि शहर के सिसवन ढ़ाला के समीप पूरे वर्ष जल जमाव रहता है. जल निकासी के प्रति किसी का ध्यान नहीं जा रहा है. इसी तरह से डॉ चंदन कुमार, डॉ अमित कुशवाहा कहते है कि गौशाला रोड में भी पकड़ी मोड के समीप मुख्य सड़क पर जलजमाव रहने से मरीज एवं तीमारदारों की समस्या बढ़ जाती है. उन्हें निजी अस्पतालों में इलाज कराने आने में परेशानियां होती है. लोग कई बार पानी में गिर जाते है.वे कहते हैं कि नगर परिषद का काम सिर्फ टैक्स लेना है, आमजन की सुविधा से कोई मतलब नहीं है. पूर्व मुख्य पार्षद व पूर्व सांसद के मुहल्ला में होता है जल जमाव शहर के स्टेशन रोड निवासी राजद जिला प्रवक्ता उमेश कुमार कहते है कि बारिश के बाद तो घर से कहीं आना जाना मुश्किल हो जाता है. शांति वट वृक्ष से लेकर डीएवी मोड़ तक जलजमाव रहता है. बार-बार नगर परिषद में शिकायत किया गया है लेकिन सुनने वाला कोई नहीं है.नयी बस्ती मुहल्ला निवासी सुनीता देवी कहती है कि पूर्व सांसद ओमप्रकाश यादव के मुहल्ला होने के बाद भी यहां के लोगों को बारिश के जलजमाव की समस्या से जूझना पड़ता है. इसी तरह की समस्या रामनगर मुहल्ला में भी पूर्व मुख्य पार्षद सिंधु सिंह के वार्ड में रहता है. वहां भी जलजमाव से लोगों को काफी परेशानियां होती है.यहां सड़क पर लक्ष्मी नर्सिंग होम के पास सालों भर जल जमाव की समस्या बनी रहती है. इसी तरह की समस्या लक्ष्मीपुर के लोगों को भी जूझना पड़ता है. 31 मई तक नाला सफाई का लक्ष्य सिटी मैनेजर बालेश्वर राय ने बताया कि नगर क्षेत्र में जल निकासी व्यवस्था को दुरुस्त करने के उद्देश्य से क्यूआरटी (क्विक रिस्पॉन्स टीम) का गठन किया गया है, जो संभावित जलजमाव वाले इलाकों की लगातार निगरानी करेगी.नगर परिषद ने 31 मई तक सभी प्रमुख नालों की सफाई पूर्ण कराने का लक्ष्य निर्धारित किया है.इस कार्य के लिए विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है. बारिश के दौरान शहर को जल जमाव से मुक्त करने के लिए पंप सेट और सक्शन मशीनों की मदद ली जायेगी .अगर आवश्यकता पड़ी तो अतिरिक्त संसाधन किराये पर लेकर काम को समय पर पूरा किया जाएगा. सिटी मैनेजर ने बताया कि पिछले वर्षों के अनुभव को देखते हुए इस बार तैयारी पहले से ही शुरू कर दी गई है ताकि बारिश के दौरान शहरवासी जलजमाव की समस्या से न जूझें.उन्होंने नागरिकों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि नालों में कचरा न फेंकें और नगर परिषद द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel