प्रतिनिधि, सीवान: रामनवमी पर रविवार को मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव को लेकर शहर से गांव राममय नजर आया. गाजे-बाजे के साथ भव्य और विशाल शोभायात्रा निकाली गयी. शोभायात्रा में राम भक्तों की भीड़ हजारों की संख्या में उमड़ी रही. जय श्रीराम, हर हर महादेव के जयकारे से पूरा शहर गूंज उठा. शोभायात्रा को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट था.वही डीएम व एसपी से लेकर पूरा प्रशासनिक अमला सुरक्षा में जुटा रहा. गांधी मैदान से निकली शोभायात्रा के दौरान शामिल महिलाएं परंपरागत गीतों और भजन को गाती रहीं. कई जगह पर महिलाओं द्वारा शोभायात्रा का स्वागत भव्य रूप से किया गया. इस दौरान जगह जगह हनुमान रूप में श्रद्धालु शामिल हुए, ड्रोन से हो रही थी निगरानी शोभायात्रा को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिये ड्रोन कैमरों से भी जुलूस पर नजर रखी जा रही थी. हर गतिविधि की वीडियोग्राफी भी करायी गयी. सदर एसडीओ सुनील कुमार व एसडीपीओ अजय कुमार सिंह जुलूस के पल पल का अपडेट ले रहे थे. जिले के सभी वरीय अधिकारियों की टीम बड़ी मस्जिद के समीप बने प्रशासनिक कैंप में जमे रहे. भगवा झंडों से पटा रहा पूरा शहर शोभायात्रा के दौरान पूरा शहर भगवा रंग में पटा रहा. पूरे शहर के मंदिर सहित मुख्य सड़क को भव्य रूप से सजाया गया था. युवा व बुजुर्ग भगवा रंग में ही नजर आ रहे थे.महिलाएं भी इसी रंग में नजर आ रही थी. गांधी मैदान से निकली शोभायात्रा शहर के गांधी मैदान में श्रीराम जन्मोत्सव का आयोजन प्रत्येक वर्ष होता है. चैत्र नवरात्र के प्रथम दिन से वहां श्रीराम जन्मोत्सव समिति द्वारा पूजा-अर्चना शुरू होती है और नौ दिनों तक भक्ति की रसधार बहती है. गांधी मैदान में पूजा पाठ व पूजा का समापन कर भव्य शोभायात्रा की शुरुआत होती है. गांधी मैदान में स्थापित भगवान श्रीराम के प्रतिमा के साथ शोभा यात्रा शुरू हुयी, जो शहर के मुख्य मार्ग कचहरी, जेपी चौक, राजेंद्र पथ, बबुनिया मोड़, बबुनिया रोड़, सराय मोड़, तेलहट्टा, बैलहट्टा, थाना रोड़, बड़ी मस्जिद, शांति वट वृक्ष, सोनार टोली, मौलेश्वरी चौक होते हुए कागजी मोहल्ला के रास्ते गांधी मैदान जाकर समापन हुआ. पुष्प वर्षा और आरती उतार कर किया श्रीराम का स्वागत शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर भव्य स्वागत किया गया. महिलाओं ने भगवान श्रीराम की आरती उतारी और इसके बाद विधिवत पूजा की गयी. इसके बाद लोगों ने फूलों का वर्षा कर यात्रा का स्वागत किया. शोभायात्रा की सुरक्षा को ले तैनात थे जवान शोभा यात्रा को लेकर शहर की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी. शहर में चिन्हित प्वाइंट पर मजिस्ट्रेट, दंडाधिकारी के साथ-साथ भारी संख्या में पुलिस जवान लगाये गये थे. इसके साथ ही 10 ड्रोन कैमरा से भी हर गतिविधियों पर नजर रखी जा रही थी. शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर 100 के करीब सीसीटीवी कैमरा भी लगा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

