23.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दबंगों ने युवक को पीट-पीट कर मार डाला

लकड़ी नबीगंज. थानाक्षेत्र के जगतपुर चौमुखा में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां एक मामूली विवाद में जगतपुर चौमुखा के श्याम बहादुर सिंह के 30 वर्षीय पुत्र चंद्रशेखर कुमार उर्फ हितेश कुमार को गांव के ही कुछ दबंग प्रवृत्ति के युवकों ने शुक्रवार की देर रात बेरहमी से पीट-पीट कर मार डाला.

प्रतिनिधि, लकड़ी नबीगंज. थानाक्षेत्र के जगतपुर चौमुखा में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां एक मामूली विवाद में जगतपुर चौमुखा के श्याम बहादुर सिंह के 30 वर्षीय पुत्र चंद्रशेखर कुमार उर्फ हितेश कुमार को गांव के ही कुछ दबंग प्रवृत्ति के युवकों ने शुक्रवार की देर रात बेरहमी से पीट-पीट कर मार डाला. घटना आइपीएल क्रिकेट मैच को लेकर शुरू हुए मामूली विवाद से उपजी. जो देखते ही देखते हिंसक मारपीट में तब्दील हो गया.घटना की शुरुआत तब हुई, जब चंद्रशेखर और गांव के कुछ युवकों के बीच शुक्रवार की रात आइपीएल मैच को लेकर बहस शुरू हुई. बहस इतनी बढ़ गई कि दबंग युवकों ने चंद्रशेखर पर हमला बोल दिया. दबंग युवकों ने बेरहमी से चंद्रशेखर को लाठी-डंडों से पीटा. उसे अधमरा समझ हमलावर मौके से भाग गये. किसी तरह चंद्रशेखर घायलावस्था में देर रात घर पहुंचा व दरवाजे पर रखे चौकी पर किसी को बिना बताये सो गया. अंदरूनी चोट होने के कारण वह चौकी पर ही कराहने लगा. कराहने की आवाज पर परिजन बाहर आए तो देखा कि चंद्रशेखर को उल्टी हुआ है व वह दर्द से कराह रहा है. तब उसने घटना के बारे में परिजनों को बताया. परिजन अभी उसे अस्पताल ले जाने के फिराक में ही थे कि उसने रात के करीब डेढ़ बजे दम तोड़ दिया. हालांकि कुछ लोगों की माने तो उसकी मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हुई है. घटना की सूचना मिलते ही लकड़ी नबीगंज थानाध्यक्ष कुंदन कुमार पांडेय दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम में भेज दिया. इस हृदय विदारक घटना ने चन्द्रशेखर के परिवार को गहरा सदमा पहुंचाया, क्योंकि चंद्रशेखर अपने पिता श्याम बहादुर सिंह के तीन पुत्रों में सबसे छोटा और परिवार का दुलारा था. शनिवार की सुबह एसडीपीओ राकेश कुमार रंजन भी घटनास्थल पर पहुंच जायजा लिए व जांच शुरू की. साथ ही मौके पर पहुंची एफएसएल की टीम ने आवश्यक नमूने एकत्रित कर अपने स्तर से भी जांच शुरू कर दी है. मृतक के पिता श्याम बहादुर सिंह ने थानाध्यक्ष कुंदन पांडे को लिखित शिकायत सौंपी है. जिसमें गांव के कुछ दबंगों के नाम दर्ज किए गए है. उन्होंने पुलिस से त्वरित कार्रवाई और न्याय की गुहार लगाई. ग्रामीणों ने भी इस क्रूर घटना के खिलाफ रोष जताया और दोषियों को सख्त सजा देने की मांग की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel