25.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

उखईं चंवर से युवक का शव बरामद

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के उंखई चंवर से पुलिस ने गुरुवार की एक युवक का शव बरामद की. मृतक यूपी के बलिया जिला के सिकन्द्रापुर थाना क्षेत्र के धनेजा गांव निवासी 35 वर्षीय जितेंद्र कुमार हैं.

सीवान. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के उंखई चंवर से पुलिस ने गुरुवार की एक युवक का शव बरामद की. मृतक यूपी के बलिया जिला के सिकन्द्रापुर थाना क्षेत्र के धनेजा गांव निवासी 35 वर्षीय जितेंद्र कुमार हैं. घटब के संबंध में बताया जाता हैं कि गुरुवार की देर रात्रि पुलिस को किसी ने सूचना दिया कि उखई चंवर में एक शव पड़ा हैं. जो काफी दुर्गंध दे रहा हैं. जहां सूचना पर पहुंची पुलिस शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं जांच के दौरान पाया गया कि युवक की हत्या सिर कुचलकर की गई है. मामले में थानाध्यक्ष अशोक कुमार दास ने बताया कि शव बरामद के बाद पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दी गई है . जहां देर रात्रि बलिया से पुलिस आई हुई थी जो शव लेकर चली गई हालांकि हत्या कैसे हुई यह मामला स्पष्ट नहीं हो पाया है. पुलिस जांच कर रही है. मारपीट की घटना में चार लोग घायल भगवानपुर हाट. थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांवों में शुक्रवार को हुई मारपीट की घटनाओं में चार लोग घायल हो गये. सभी घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भगवानपुर हाट में कराया गया है. जानकारी के अनुसार, बख्तौली में मारपीट की घटना में नीलू देवी, मिथिलेश कुमार प्रसाद और जगदीश साह घायल हुए हैं. वहीं, देहरी गांव की रहने वाली रुक्मिणी कुमारी, पति विशाल महतो, भी मारपीट में घायल हुई हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel