भगवानपुर हाट. थाना क्षेत्र के बिलासपुर गांव में शुक्रवार को उस समय सनसनी फैल गई जब गांव के ही झाड़ियों से एक महिला का सड़ा-गला शव बरामद हुआ. मृतका की पहचान 52 वर्षीय सुनीता देवी, पति शंभू नाथ सिंह के रूप में की गई . वह बीस दिन से घर से रहस्यमय ढंग से लापता थी. . मृतका के पुत्र कुंदन कुमार सिंह ने बताया कि उनकी मां बीस दिन पहले अचानक घर से गायब हो गई थीं. परिजनों ने कई दिनों तक खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. इसके बाद पंद्रह मई को थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. शुक्रवार को मृतका के देवर शैलेश सिंह जब गांव में घर से महज तीस कदम की दूरी पर स्थित झाड़ी की ओर खोजबीन के लिए गए, तो उन्हें दुर्गंध महसूस हुई. पास जाकर देखा तो एक गड्ढे में बांस की टहनियों से दबा हुआ शव पड़ा था. उन्होंने तुरंत ग्रामीणों और पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष सुजीत कुमार चौधरी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. थानाध्यक्ष की सूचना पर पहुंची एफएसएल की टीम ने घटना स्थल से नमूने एकत्र कर जांच के लिए ले गई. परिजनों के द्वारा हत्या की आशंका जताई जा रही है. पुलिस सभी पहलुओं पर जांच में जुट गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है