14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दाहा नदी पर पुल निर्माण के 14 साल बाद भी नहीं बना एप्रोच पथ

चांदपुर-मेहंदार सड़क पर रामगढ़ के पास बना है पुल, एप्रोच पथ की वजह से हादसे में एक युवक की हो चुकी है मौत

सिसवन. प्रखंड मुख्यालय से बाबा महेंद्रनाथ मंदिर की ओर जाने वाली चांदपुर-मेहंदार सड़क पर रामगढ़ के पास दाहा नदी पर बने पीसीसी पुल का एप्रोच मार्ग अभी तक नहीं बना है. पुल के बने हुए लगभग 14 साल हो गए, मगर इस पुल के दोनों ओर एप्रोच मार्ग का निर्माण विभाग द्वारा आज तक नहीं कराया गया, जिससे स्थानीय लोगों में आक्रोश है. पुल का निर्माण पुल निर्माण विभाग द्वारा कराया गया. इस बाबत लोगों ने कई बार जनप्रतिनिधियों व पदाधिकारियों से मिलकर इसकी शिकायत की. मगर इस ओर किसी का ध्यान नहीं जाता. बरसात होते ही इस मार्ग पर मिट्टी होने के कारण फिसलन होने लगती है और लोग दुर्घटना के शिकार भी होते हैं.

स्थानीय लोगों ने बताया कि 2011 में दाहा नदी पर पुल बनकर तैयार हुआ. नीतीश कुमार द्वारा इस पुल का उद्घाटन हुआ का बोर्ड लगाया गया. मगर, आज तक इसके दोनों ओर एप्रोच मार्ग का निर्माण नहीं हुआ. लोगों ने बताया कि पहले यहां लोहे व लकड़ी का पुल बना था, जो जर्जर हो चुका था. उसी पुल के बगल में पक्का पुल का निर्माण कराया गया. पुल के दोनों ओर लगभग सौ-सौ मीटर तक एप्रोच सड़क पर कंकड़ व मिट्टी है. पुल के पास की जमीन धंसी हुई है. लगभग चार साल पहले नोनयापट्टी गांव का एक युवक बाइक से रात्रि में वहां गिर कर मौत का शिकार हो चुका है. मगर प्रशासन द्वारा एप्रोच सड़क का अब तक निर्माण नही करा सका.

क्या कहते हैं अधिकारी

पुल का निर्माण विहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड, कार्य प्रमण्डल, छपरा द्वारा कराया गया है एवं एप्रोच पथ का निर्माण कार्य भी उन्हीं के द्वारा कराया जाना है.

राजेश कुमार, बीडीओ

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel