प्रतिनिधि,नौतन. स्थानीय नौतन बाजार में लंबे समय से चले आ रहे अतिक्रमण को हटाने के लिए शनिवार को अंचलाधिकारी शशि कुमारी एवं थाना प्रभारी शशि रंजन के नेतृत्व में पैमाइश का कार्य शुरू हो गया. दो दिन पहले ही प्रशासन ने अतिक्रमण को हटाने के लिए नोटिस चस्पा किया था.नोटिस के बावजूद कई दुकानदारों व अतिक्रमणकारियों द्वारा कोई कार्रवाई नहीं करने पर शनिवार को सुबह से ही अंचल के राजस्व कर्मचारी, अमीन और पुलिस बल के साथ पैमाइश शुरू कर दी गई. पैमाइश का कार्य बघौत बाबा स्थान के समीप से शुरू करके मुख्य सड़क और नाले के निर्धारित दायरे को चिन्हित किया जा रहा है. जिन दुकानों, ठेलों एवं अस्थायी-स्थायी निर्माणों का हिस्सा सड़क या नाले की सरकारी जमीन पर आ रहा है, उन्हें चिन्हित कर अंतिम चेतावनी दी गयी.अंचलाधिकारी ने कहा कि निर्धारित समय के भीतर अगर अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो प्रशासन बल प्रयोग करते हुए सभी अवैध निर्माण व अतिक्रमण हटा देगा. साथ ही अतिक्रमण हटाने में होने वाले खर्च की वसूली भी संबंधित अतिक्रमणकारियों से की जाएगी. जनता दरबार के कारण थमा अतिक्रमण हटाओ अभियान गुठनी. नगर पंचायत क्षेत्र में जिला प्रशासन द्वारा संचालित अतिक्रमण हटाओ अभियान का तीसरा दिन शनिवार को स्थगित रहा. हर सप्ताह की तरह इस शनिवार को अंचल कार्यालय में आयोजित होने वाले जनता दरबार के कारण प्रशासनिक टीम अतिक्रमण हटाने के लिए क्षेत्र में नहीं पहुंची. अधिकारियों के अनुसार जनता दरबार में बड़ी संख्या में लोगों की शिकायतें आती हैं, जिनके समाधान को प्राथमिकता देते हुए अभियान को एक दिन के लिए रोका गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

