प्रतिनिधि,महाराजगंज. थाना क्षेत्र के राजकीय कन्या प्राथमिक विद्यालय कपियां में एक शिक्षक द्वारा दो छत्राओं के साथ छेड़खानी करने का मामला प्रकाश में आया है. आरोपित शिक्षक रामेश्वर साह है, जिसने शुक्रवार को विद्यालय के एक कमरा में वर्ग तीन व पांच की छात्राओं के साथ छेड़खानी किया था. छात्राओं से छेड़खानी की घटना के बाद वे दहशतजदा होकर घर पहुंची और रोते-बिलखने परिजनों से आपबीती बतायी. घटना की जानकारी के बाद पीड़ित छात्राओं के परिजन आक्रोशित हो उठे. शनिवार को विद्यालय पहुंच परिजन सहित ग्रामीणों ने आरोपित शिक्षक को पकड़ लिया और जमकर पिटाई करते हुए बंधक बना लिया. इसके बाद हंगामा करने लगे. ग्रामीण इतने आक्रोशित थे कि वे कुछ सुनने को तैयार नहीं थे. कुछ ग्रामीणों के हस्तक्षेप के बाद उसे एक कमरा में बंद कर दिया गया. इसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना 112 डायल को दी. परंतु तकरीबन दो घंटे तक 112 डायल के नहीं पहुंचने के बाद एसपी मनोज तिवारी को सूचना दी गयी. जहां उन्होंने थानाध्यक्ष को तत्काल घटना स्थल पर जाने का निर्देश दिया. जिसके बाद सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष संजीव कुमार व बीइओ राजकिशोर उपाध्याय ने मामले को शांत कराया. ग्रामीणों के भारी विरोध के बाद किसी तरह पुलिस ने शिक्षक रामेश्वर साह को कमरा से निकालकर हिरासत में लिया. बीइओ राजकिशोर उपाध्याय ने भी विद्यालय पहुंच ग्रामीण व छात्राओं के परिजन से घटना की जानकारी ली. बीइओ ने बताया कि पूछताछ में शिक्षक ने छेड़खानी व अश्लील हरकत करने की बात स्वीकार की है. उन्होंने बताया कि शिक्षक को निलंबित करने के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र भेजा जा रहा है. बीइओ ने बताया कि शिक्षक ने गुरु -शिष्य रिश्तें को घृणित करने का कार्य किया है. साथ ही बताया कि सोमवार से विद्यालय संचालन के लिए दो महिला शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति की जायेगी. थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने कहा कि पीड़ित छात्राओं के परिजन द्वारा दिये गये आवेदन पर शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी पर पॉस्को एक्ट लगाया जायेगा. वहीं ग्रामीणों द्वारा पिटायी के बाद घायल शिक्षक का प्राथमिक उपचार पीएचसी में कराया गया. उसके बाद उसे जेल भेज दिया जायेगा. आरोपित शिक्षक रामेश्वर साह प्रखंड के महुआरी स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में पदस्थापित है. उसकी दो वर्ष पूर्व इस विद्यालय में प्रतिनियुक्ति की गई थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

