प्रतिनिधि, सीवान. संत निरंकारी मिशन ‘प्रोजेक्ट अमृत के तहत ‘स्वच्छ जल, स्वच्छ मन परियोजना के तृतीय चरण के तहत रविवार को शहर के गांधी मैदान स्थित राजेंद्र सरोवर की सेवा दलों द्वारा सफाई की गयी. मिशन के के लगभग सौ से अधिक कार्यकर्ताओं ने सरोवर से कचरे को बाहर निकाला. सफाई के दौरान मिले सांप को प्लास्टिक में बंद कर नदी में छोड़ा गया. सीवान ब्रांच के संयोजक रमेश सिंह ने बताया कि संत निरंकारी मिशन ने बाबा हरदेव सिंह जी महाराज की शिक्षाओं को आत्मसात करते हुए प्रोजेक्ट अमृत की शुरुआत संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से वर्ष 2023 में की थी. इस पहल का मुख्य उद्देश्य केवल जल स्रोतों नदी, तालाब, झील इत्यादि की स्वच्छता सुनिश्चित करना ही नहीं, बल्कि जल संरक्षण को मानव जीवन का अभिन्न अंग बनाने की सोच को विकसित करना है. मौके पर बेतिया क्षेत्र के क्षेत्रीय संचालक उमेश पांडे उपस्थित रहे. जयंती पर चला स्वच्छता अभियान प्रतिनिधि,महाराजगंज. निरंकारी बाबा हरदेव सिंह के 72वी जयंती के अवसर पर रविवार को संत निरंकारी शाखा महाराजगंज बसंतपुर जामों व मिरजुमला द्वारा महाराजगंज नगर पंचायत के कलेक्टरी पोखरा कि सफाई अभियान चलाया गया. महाराजगंज शाखा के संजय कुमार सुमन ने बताया कि बाबा हरदेव सिंह महाराज का कहना था कि गंदगी शरीर के अंदर हो या बाहर दोनों लोगों के लिए खतरनाक है. इसलिए मन की गंदगी के साथ बाहर फैले गंदगी को साफ करना आवश्यक है. क्योंकि बाहर की गंदगी साफ करने से शरीर स्वस्थ होता है और मन गंदगी साफ करने से मन पवित्र होता है. वही बसंतपुर शाखा के मुखी उर्मिला देवी ने कहा कि यह अभियान देश के अतिरिक्त दूर देशों में भी गुरु महाराज की जयंती समारोह के उपलक्ष्य में किया जा रहा है. इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष शारदा देवी, डॉ रामदर्शन सिंह, कैलाशपति जी, शक्ति शरण प्रसाद पवन कुमार, सुमन कुमार सेनानी,अजय कुमार, दीपा कुमारी, ममता कुमारी, संजीत कुमार सहित दर्जनों सदस्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है