15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्वच्छता का सच जानने पहुंची केंद्रीय टीम

सीवान.नगर परिषद क्षेत्र में स्वच्छता अभियान की परीक्षा शुरू हो गयी है. इसके लिये आयी केंद्रीय टीम ने मंगलवार को शहर का भ्रमण किया. सात सदस्यीय केंद्रीय टीम यहां एक सप्ताह तक रहेगी. टीम नागरिकों से फीडबैक लेने व सफाई व्यवस्था की समीक्षा करेगी. टॉयलेट,साफ-सफाई व्यवस्था सहित अन्य जांच की जा रही है.

प्रतिनिधि,सीवान.नगर परिषद क्षेत्र में स्वच्छता अभियान की परीक्षा शुरू हो गयी है. इसके लिये आयी केंद्रीय टीम ने मंगलवार को शहर का भ्रमण किया. सात सदस्यीय केंद्रीय टीम यहां एक सप्ताह तक रहेगी. टीम नागरिकों से फीडबैक लेने व सफाई व्यवस्था की समीक्षा करेगी. टॉयलेट,साफ-सफाई व्यवस्था सहित अन्य जांच की जा रही है. हर साल शहरी क्षेत्रों में स्वच्छता व्यवस्था को और प्रभावी बनाने के उद्देश्य से स्वच्छता सर्वेंक्षण किया जाता है. अंतिम चरण के तहत यह सर्वेंक्षण एक सप्ताह तक चलने वाला है.केंद्र सरकार द्वारा आयोजित इस सर्वेंक्षण में स्वच्छता को लेकर जनता की राय और निकायों की कार्य प्रणाली की समीक्षा भी की जा रही है.भौतिक पड़ताल को लेकर सभी वार्डों में यह टीम पहुंचेगी़. नगर परिषद की बढ़ी सक्रियता नगर परिषद के तरफ से कोशिश की जा रही है कि शहर में किसी भी जगह पर गंदगी नजर नहीं आये.इसको लेकर नगर परिषद के अधिकारियों की सक्रियता बढ़ गयी है.अधिकारी से लेकर कर्मचारी तक हर स्तर पर सतर्क दिख रहे है. अभी तक नगर परिषद प्रथम चरण में डेस्कटॉप असेसमेंट में पास हो चुका है. अब केवल धरातल पर हो रहे सर्वेक्षण में बेहतर अंक लाना होगा ताकि राज्य में नाम रोशन कर सके. रिपोर्ट के अनुकूल सफाई न मिलने पर होगी अंकों में कटौती बताया जा रहा है कि पोर्टल पर अपलोड किए गए डाक्यूमेंट्स में किए गए दावों और जमीनी हकीकत में फर्क होने पर निगेटिव मार्किंग होगी. यानी अंक में कटौती हो सकती है. पहले सर्वेक्षण के लिए कुल 9500 अंक निर्धारित किए गए थे.लेकिन, इस बार इसे बढ़ाकर 12500 कर दिया गया है.गाइडलाइन के मुताबिक यदि डाक्यूमेंट और फील्ड सर्वे में 20 फीसदी से अधिक का फर्क पाया जाता है, तो अंक कटेगा. यह कटौती विभिन्न स्तर पर होगी. स्वच्छ सर्वेक्षण के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए नगर परिषद को खाली पड़े भू-भाग, नालों की सफाई, कचरा प्रबंधन, उठाव, जलनिकासी आदि पर ध्यान देना होगा.गली-मोहल्लों और वार्डों की जाम नालियों व मुख्य नालों की उड़ाही कराना जरूरी है.यदि यह काम नहीं किया गया तो स्वच्छता सर्वेक्षण में शहर को नुकसान हो सकता है. नगर परिषद पिछली बार से बेहतर करने का प्रयास कर रही है. नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अनुभूति श्रीवास्तव बताते हैं कि स्वच्छता रैंकिंग में उच्च स्थान प्राप्त करने के उद्देश्य से विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है. सभी शहर वासियों से अपील किया जा रहा है कि टीम के पहुंचने पर फीडबैक दें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel